12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fahmi Badayuni Death: मशहूर शायर फहमी बदायूंनी का 72 साल की उम्र में निधन

Fahmi Badayuni Death: मशहूर शायर फहमी बदायूंनी साहब का रविवार को 72 साल की उम्र में निधन हो गया.

Fahmi Badayuni Death: मशहूर शायर फहमी बदायूंनी साहब के निधन से शोक की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने एक्स पर उन्हें याद करते हुए लिखा, अलविदा फहमी बदायूंनी साहब, आपका जाना उर्दू अदब का बड़ा नुकसान है, सोचा था जल्द ही किसी महफिल में आपको जी भर कर सुना जायेगा लेकिन आज ये अफसोसनाक खबर आ गई, खुदा आपको जन्नत नसीब करे.

बहुत छोटी उम्र में बदायूंनी ने की थी नौकरी

फहमी बदायूंनी का जन्म उत्तर प्रदेश के बदायूं में 4 जनवरी 1952 को हुआ था. कम उम्र में ही उन्हें लेखापाल की नौकरी लगी, लेकिन कुछ ही दिनों में उन्होंने नौकरी छोड़ दी. मशहूर शायर बदायूंनी को विज्ञान और गणित विषय की अच्छी जानकारी थी.

फहमी बदायूंनी ने उर्दू साहित्य पर एक अमिट छाप छोड़ी

एक शख्स ने एक्स पर बदायूंनी को याद करते हुए लिखा, सहल-ए-मुमताना के सच्चे उस्ताद, प्रसिद्ध उर्दू शायर फहमी बदायूंनी के निधन से बहुत दुख हुआ. उनके शब्दों ने सरल अभिव्यक्ति में गहरी भावनाओं को सहजता से व्यक्त किया, जिसने उर्दू साहित्य पर एक अमिट छाप छोड़ी. साहित्य जगत के लिए एक बड़ी क्षति. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.

फहीम बदायूंनी के मशहूर शायर

  1. ‘दिल से साबित करो कि जिंदा हो, सांस लेना कोई सबूत नहीं है, तुमने नाराज होना भी छोड़ दिया, इतनी नाराजगी भी ठीक नहीं है’
    2. पूछ लेते वो बस मिजाज मिरा
    कितना आसान था इलाज मिरा

    3. तेरे जैसा कोई मिला ही नहीं
    कैसे मिलता कहीं पे था ही नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें