Loading election data...

विवादों में घिरीं IAS अधिकारी पूजा खेडकर पर बड़ी कार्रवाई, एकेडमी ने ट्रेनिंग रद्द कर तुरंत वापस बुलाया

Puja Khedkar: विवादों के बाद ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर पर बड़ी कार्रवाई की गई है. उन्हें महाराष्ट्र सरकार के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम से मुक्त कर दिया गया है.

By ArbindKumar Mishra | July 16, 2024 6:41 PM

Puja Khedkar: सरकार ने पूजा खेडकर की आईएएस प्रोबेशन को स्थगित कर दिया है. उन्हें लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में रिपोर्ट करने को कहा. महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव (पी) नितिन गदरे के पत्र में लिखा है, एलबीएसएनएए, मसूरी ने आपके जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित रखने और आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए आपको तुरंत वापस बुलाने का फैसला किया है.

पूजा खेडकर को 23 जुलाई तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में रिपोर्ट

सरकार ने मंगलवार को विवादास्पद आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया और उन्हें 23 जुलाई तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में रिपोर्ट करने को कहा गया है. अकादमी ने आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए उन्हें वापस बुलाने का फैसला किया है. महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव नितिन गदरे ने अपने पत्र में कहा, आपको (खेडकर) महाराष्ट्र सरकार के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम से मुक्त किया जाता है. आपको किसी भी परिस्थिति में 23 जुलाई 2024 से पहले अकादमी में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया जाता है.

पूजा खेडकर पर क्या है आरोप

ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर सिविल सेवा परीक्षा में चुने जाने के लिए फर्जी तरीके का इस्तेमाल करने का आरोप है. उन्होंने खुद को कथित तौर पर शारीरिक रूप से दिव्यांग और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय का बताया था. खेडकर पर पुणे में तैनाती के दौरान विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने का भी आरोप है.

Next Article

Exit mobile version