Loading election data...

बाजार में बिक रहे हैं नकली खादी के मास्क, पुलिस में शिकायत दर्ज

खादी के नाम पर बेचे जा रहे “नकली” मास्क और सोशल मीडिया पर इसके प्रचार को लेकर कड़ा संज्ञान लेते हुए खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने सोमवार को चंडीगढ़ निवासी एक विक्रेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

By PankajKumar Pathak | July 27, 2020 8:52 PM

नयी दिल्ली : खादी के नाम पर बेचे जा रहे “नकली” मास्क और सोशल मीडिया पर इसके प्रचार को लेकर कड़ा संज्ञान लेते हुए खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने सोमवार को चंडीगढ़ निवासी एक विक्रेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

केवीआईसी ने चंडीगढ़ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष की अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि खुशबू नामक एक महिला खादी के रूप में ब्रांडिंग कर अनधिकृत रूप से फेस मास्क बेच रही है और पैकेट पर प्रधानमंत्री की तस्वीर का उपयोग कर रही है. शिकायत में कहा गया कि महिला द्वारा बेचे जा रहे मास्क पर प्रधानमंत्री की तस्वीर के अलावा खादी के साथ-साथ केंद्र सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल के लोगो लगे हैं.

Also Read: भारत में कोरोना के मामले 14 लाख के पार , एक दिन में 49,931 नये मामले

इन सबसे यह “गलत धारणा” बनाने की कोशिश की गई है कि उसके पोर्टल को खादी उत्पादों को बेचने का अधिकार प्राप्त है. शिकायत के बारे में बताते हुए, केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहा, ‘‘हम किसी भी ऐसे व्यक्ति या निजी कंपनियों को नहीं छोड़ेंगे जो खादी के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं या अनधिकृत रूप से अपने उत्पादों या विज्ञापनों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर का उपयोग कर रहे हैं .

यह एक गंभीर उल्लंघन और आपराधिक कृत्य है. यहां तक ​​कि अतीत में हमने ऐसे उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की है.” उन्होंने कहा कि केवीआईसी ने खादी दस्तकारों के हितों की रक्षा के लिए कानूनी विशेषज्ञों की एक टीम बनाई है, जो ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म के साथ-साथ बाजारों में कहीं भी खादी के नाम का किसी भी रूप में दुरुपयोग पर कड़ी निगरानी रखती है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version