19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी लाइसेंस के खुलासे के बाद शुरू हुई पाकिस्तानी पायलटों की जांच

कतर एयरवेज समेत कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने 262 पायलटों के पास फर्जी लाइसेंस होने की खबर मिलने के बाद पाकिस्तानी कर्मियों के खिलाफ जांच शुरू की है और उन्हें अगली नोटिस तक काम पर आने से रोक दिया है .

इस्लामाबाद : कतर एयरवेज समेत कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने 262 पायलटों के पास फर्जी लाइसेंस होने की खबर मिलने के बाद पाकिस्तानी कर्मियों के खिलाफ जांच शुरू की है और उन्हें अगली नोटिस तक काम पर आने से रोक दिया है .

Also Read: अब कोविड 19 से लड़ेगी यह मशीन, 20 सेकेंड में खत्म होंगे कीटाणु

नकदी संकट से जूझ रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआईए) ने पिछले सप्ताह ‘संदिग्ध लाइसेंस’ वाले 150 पायलटों का काम पर आने से मना कर दिया था क्योंकि कराची के 22 मई के विमान हादसे की प्राथमिक जांच में इस त्रासदी के लिए पायलटों एवं विमान यातायात नियंत्रण कक्ष को जिम्मेदार पाया गया.

इस हादसे में 97 लोगों की जान चली गयी. एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने रविवार को सूत्रों के हवाले से खबर दी कि कुवैत एयर ने सात पाकिस्तानी पायलटों एवं 56 इंजीनियरों को घर बिठा दिया है जबकि कतर एयरवेज, ओमान एयर और वियतनाम एयरलाइनंस ने पाकिस्तानी पायलटों, इंजीनियरों और अन्य कर्मियों की सूची बनायी है.

इन कंपनियों ने कहा है कि जिनके नाम इन सूचियों में हैं, वे तबतक काम पर नहीं आयेंगे जबतक पाकिस्तानी अधिकारियों से रिपोर्ट नहीं मिल जाती. अखबार के अनुसार पीआईए के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि कपंनी ने विदेशी मिशनों, वैश्विक विनियामकीय और सुरक्षा संगठनों को पत्र लिखकर उन्हें आश्वासन दिया है कि उसने गलत तरीके से लाइसेंस पाने के संदेह में सभी 141 पायलटों को काम पर आने से मना कर दिया है.

इस पत्र पर पीआईए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरशद मलिक का दस्तखत है. पाकिस्तान के नागर विमानन मंत्री गुलाम सरवर ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार ने विभिन्न वाणिज्यिक एयरलाइनों, फ्लाइंग क्लबों और चार्टर कंपनियों से 262 पायलटों को तबतक घर पर बिठा देने को कहा है जबतक उनकी योग्यता की जांच पूरी नहीं हो जाती.

पिछले महीने कराची में पीआईए के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की प्राथमिक जांच के बाद यह कदम उठाया गया है. इस जांच में पाया गया कि पायलट मानक प्रक्रिया का पालन करने में विफल रहे. वैश्विक सुरक्षा एवं परिवहन निकायों ने कथित संदिग्ध लाइसेंसों पर चिंता प्रकट की और कहा कि वे इस विषय पर गौर कर रहे हैं.

Posted By- Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें