Fake Medicines : दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, यूपी जैसे राज्यों में यहां से आती है नकली दवाएं! पढ़ें यह रिपोर्ट
Fake Medicines : उत्तराखंड के रुड़की में ड्रग विभाग और विजिलेंस की टीम ने एक फैक्ट्री में छापा मारकर डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की कीमत की नकली दवाएं पकड़ी हैं. Uttarakhand delhi up bihar Jharkhand Bengal mp nakli dawa
उत्तराखंड के रुड़की में ड्रग विभाग और विजिलेंस की टीम ने एक फैक्ट्री में छापा मारकर डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की कीमत की नकली दवाएं (Fake Medicines,nakli dawa)पकड़ी हैं. इन दवाओं को देश के 10 राज्यों में भेजा जाता था. इन्हीं राज्यों से आर्डर मिलने के बाद ये नकली दवाएं तैयार की जा रही थीं. फैक्ट्री को सील कर 20 से अधिक दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
शुक्रवार को रुड़की के आदर्श नगर में बने एक गोदाम में स्थानीय अफसरों ने छापा मारा. यहां से नामी कंपनियों की प्रतिबंधित नकली दवाएं मिलीं. इसके बाद टीम ने भगवानपुर में फैक्ट्री में छापा मारा. यहां हाईटैक मशीनें, रैपर और बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुईं. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामी बंसल ने बताया कि फैक्टरी में बिना लाइसेंस के दवाएं बनाई जा रही थीं. जो दवाएं मिली हैं उन्हें सरकार ने काफी समय पहले ही प्रतिबंधित कर दिया है. इनमें से अधिकतर एंटीबायोटिक है इसलिए बाजार में यह आसानी से खप जा रही थीं। फैक्ट्री काफी बड़ी थी.
अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां 40 से ज्यादा श्रमिक काम कर रहे थे. फैक्ट्री को सील कर उसके मालिक व मैनेजर समेत छह लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ व जांच पड़ताल में पता चला कि फैक्टरी से 10 राज्यों को दवाएं भेजी जाती थीं. आर्डर आने पर ही करोड़ों की नकली दवाएं तैयार की जाती थीं.
इन राज्यों में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, यूपी, कर्नाटक, पंजाब आदि शामिल हैं. ड्रग विभाग इन राज्यों के अधिकारियों से संपर्क साधने में लगा है. ड्रग विभाग ने नकली दवा बनाने के गिरोह में जिस सरगना को पकड़ा है वह यूपी के मुरादाबाद जिले का रहने वाला है तथा पिछले 10 सालों से रुड़की में रह रहा है.
ड्रग इंस्पेक्टर एमएस राणा ने बताया कि करीब दो साल पूर्व भी इस फैक्टरी में छापेमारी की गई थी। तब फैक्टरी सोनिवा ड्रग्स फार्मा के नाम से चल रही थी. नकली दवाएं बरामद होने पर फैक्टरी को सील कर दिया गया था. अब यह फैक्टरी फर्जी लाइसेंस पर चल रही थी.
Posted By : Amitabh Kumar