Anuradha Paudwal: मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल बीजेपी में शामिल, पीएम मोदी की प्रशंसा की
Anuradha Paudwal: मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने अपनी राजनीतिक सफर की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के साथ शनिवार को की. जानी-मानी पार्श्व गायिका बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह तथा मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं. उन्हें देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है.
Anuradha Paudwal: भाजपा में शामिल होने पर गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा, मुझे खुशी है कि मैं उस सरकार में शामिल हो रही हूं जिसका सनातन(धर्म) से गहरा संबंध है. यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज भाजपा में शामिल हो रही हूं. पौडवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें मोदी की अगुवाई वाली पार्टी में शामिल होकर खुशी हो रही है. बीजेपी में शामिल होने के साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुराधा पौडवाल ने अपने पहले संबोधन में जय श्री राम के नारे लगाए.
कौन हैं अनुराधा पौडवाल
अनुराधा पौडवाल मशहूर गायिका हैं. उन्होंने बॉलीवुड के फेमस गायक कुमार सानू के साथ मिलकर सैकड़ों फिल्मी गाने गाए. 90 के दशक में कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल के गाये गाने काफी फेमस हुए. आज भी उनके गाये गाने काफी पसंद किए जाते हैं. शुरुआती दिनों में बॉलीवुड के साथ जुड़कर गाना गाने के बाद अनुराधा पौडवाल का जुड़ाव भक्ति गीतों से हुआ. 90 के दशक और उसके बाद भी उनके गाये भक्ति गीत काफी फेमस हुए. उस दौर में अनुराधा पौडवाल की लोकप्रियता चरम पर थी.अनुराधा पौडवाल ने 1969 में अरुण पौडवाल के साथ शादी की थी. अरुण पौडवाल एसडी बर्मन के असिस्टेंट और म्यूजिक कंपोजर थे. अनुराधा पौडवाल के दो बच्चे हैं. एक का नाम आदित्य और दूसरे का नाम कविता पौडवाल है. उनके बेटे की कुछ दिनों पहले की मौत हो गई. जबकि उनके पति अरुण पौडवाल का निधन 1991 में हुई.
कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ करण सिंह भी बीजेपी में शामिल
अनुराधा पौडवाल के बीजेपी में शामिल होने से पहले राजस्थान में अलवर से कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ करण सिंह यादव ने भी शनिवार को जयपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थामा. उनके साथ कई अन्य कांग्रेस नेता भी पार्टी में शामिल हुए. यादव ने शुक्रवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.