मशहूर गायक एस पी बालासुब्रमण्यम की हालत बेहद नाजुक, अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर

चेन्नई : बॉलीवुड में मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) की हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है. एमजीएम हेल्थकेयर में उन्हें जरूरी लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है. अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि गायक कि हालत पिछले 24 घंटे में और अधिक खराब हो गयी है. उन्हें एसीएमओ और अन्य जरूरी लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2020 10:31 PM

चेन्नई : बॉलीवुड में मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) की हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है. एमजीएम हेल्थकेयर में उन्हें जरूरी लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है. अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि गायक कि हालत पिछले 24 घंटे में और अधिक खराब हो गयी है. उन्हें एसीएमओ और अन्य जरूरी लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है.

बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद गायक को 5 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से ही उनका इलाज एमजीएम हेल्थकेयर में चल रहा है. 13 अगस्त को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा था.

MGM हेल्थकेयर में एक्सपर्ट की टीम उनकी हेल्थ कंडीशन को बारीकी से मॉनीटर कर रही है. 19 सितंबर को एसपी बालासुब्रमण्यम के बेटे चरन ने एक वीडियो मैसेज शेयर करके बताया था कि उनके पिता की हालक स्थिर है और उनके सारे पैरामीटर नॉर्मल हैं और उन्हें कोई इनफेक्शन भी नहीं है. चरन ने कहा था कि अभी भी उनकी लंग्स, सांस लेने और स्ट्रेंथ में कुछ सुधार आना बाकी है. वो फिजियोथेरेनी ले रहे हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version