किसानों के भारत बंद का राहुल ने किया समर्थन, कहा- ‘तीनों काले कानून वापस लें मोदी सरकार’
Farmer bill protest 2020, rahul gandhi video : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशभर में कृषि कानून को लेकर हो रहे आंदोलन का समर्थन किया है. राहुल ने कहा कि किसान आंदोलन का हम समर्थन करते हैं. केंद्र सरकार किसानों की बात सुनें और इस काले कानून को वापस लें. बता दें कि कृषि कानून को लेकर देशभर में किसान आंदोलन कर रहे हैं.
नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशभर में कृषि कानून को लेकर हो रहे आंदोलन का समर्थन किया है. राहुल ने कहा कि किसान आंदोलन का हम समर्थन करते हैं. केंद्र सरकार किसानों की बात सुनें और इस काले कानून को वापस लें. बता दें कि कृषि कानून को लेकर देशभर में किसान आंदोलन कर रहे हैं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘मोदी सरकार द्वारा किसानों पर किए जा रहे अत्याचार और शोषण के ख़िलाफ़, आइये साथ मिलकर आवाज़ उठाएँ.’ राहुल गांधी ने इसके साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया.
क्या है वीडियो में– कांग्रेस द्वारा बनाये गए इस वीडियो में किसान आंदोलन को लेकर आह्वान किया जा रहा है. वहीं इस वीडियो में राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को समर्थन देने की बात कही है. वीडियो में केंद्र सरकार से इस कानून को वापस लेने की बात कहा जा रहा है.
बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी ने कृषि बिल पर किसानों के विरोध के देखते हुए कहा की सभी बीजेपी कार्याकर्ताओं को किसानों तक पहुंचना चाहिए और उन्हें नए कृषि सुधारों के महत्व और पेचीदगियों के बारे में बहुत ही सरल भाषा में समझाना चाहिए कि नया कानून उन्हें कैसे सशक्त बनायेगा. उन्होंने कहा, ‘ हमारा जमीनी संपर्क आभासी दुनिया में फैले झूठ और अफवाहों का भंडाफोड़ करेगा.’
वहीं किसान आंदोलन को लेकर प्रियंका गांधी भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘किसानों से MSP छीन ली जाएगी. उन्हें कांट्रेक्ट फार्मिंग के जरिए खरबपतियों का गुलाम बनने पर मजबूर किया जाएगा. न दाम मिलेगा, न सम्मान. किसान अपने ही खेत पर मजदूर बन जाएगा. भाजपा का कृषि बिल ईस्ट इंडिया कम्पनी राज की याद दिलाता है. हम ये अन्याय नहीं होने देंगे.’
Posted By : Avinish Kumar mishra