नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा 2020 चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर बिहारवासियों को 14 हजार करोड़ रूपये की सौगात दी है. पीएम मोदी ने इस दौरान कृषि बिल का विरोध कर रहे विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि विपक्ष के नेता बिचौलियों के लिए लड़ रहे हैं और बिल पर अफवाह फैला रहे हैं.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं यहां स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ये कानून, ये बदलाव कृषि मंडियों के खिलाफ नहीं हैं. कृषि मंडियों में जैसे काम पहले होता था, वैसे ही अब भी होगा. बल्कि ये हमारी ही एनडीए सरकार है जिसने देश की कृषि मंडियों को आधुनिक बनाने के लिए निरंतर काम किया है.
उन्होंने आगे कहा, ‘जहां डेयरी होती हैं, वहां आसपास के पशुपालकों को दूध बेचने में आसानी तो होती है. डेयरियां भी पशुपालकों का, उनके पशुओं का ध्यान रखती हैं. इन सबके बाद भी दूध भले ही डेयरी खरीद लेती है, लेकिन पशु तो किसान का ही रहता है. ऐसे ही बदलाव अब खेती में भी होने का मार्ग खुल गया है.’
पीएम ने कहा कि कृषि मंडियों के कार्यालयों को ठीक करने के लिए, वहां का कंप्यूटराइजेशन कराने के लिए, पिछले 5-6 साल से देश में बहुत बड़ा अभियान चल रहा है. इसलिए जो ये कहता है कि नए कृषि सुधारों के बाद कृषि मंडियां समाप्त हो जाएंगी, तो वो किसानों से सरासर झूठ बोल रहा है.
रबी फसल खरीदारी सबसे अधिक- पीएम मोदी ने वर्चुअल संबोधन के दौरान कहा कि इस साल कोरोना संक्रमण के दौरान भी रबी सीज़न में किसानों से गेहूं की रिकॉर्ड खरीद की गई है. इस साल रबी में गेहूं, धान, दलहन और तिलहन को मिलाकर, किसानों को 1 लाख 13 हजार करोड़ रुपए एमएसपी पर दिया गया है. ये राशि भी पिछले साल के मुकाबले 30 प्रतिशत से ज्यादा है.
Posted by : Avinish Kumar mishra