किसान नेता डल्लेवाल का 40 दिनों से जारी है आमरण अनशन, SC कमेटी ने की मुलाकात

Farmer leader Jagjit Singh Dallewal hunger strike: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल कई मांगों को लेकर पिछले 40 दिनों से आमरण अनशन में बैठे हैं. उनकी स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट की एक कमेटी ने सोमवार को उनसे मुलाकात की.

By ArbindKumar Mishra | January 6, 2025 8:13 PM

Farmer leader Jagjit Singh Dallewal hunger strike: आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित समिति ने भेंट की. समिति ने किसान नेता से चिकित्सा सहायता लेने की अपील की. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक डल्लेवाल फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित किसानों की कई मांगों को लेकर 26 नवंबर 2024 से आमरण अनशन पर हैं.

जस्टिस (रिटायर) नवाब सिंह की अगुआई में बनी है समिति

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस (रिटायर) नवाब सिंह की अगुआई में समिति गठित की है. जिसमें भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के सेवानिवृत्त अधिकारी बी एस संधू, कृषि विशेषज्ञ देविंदर शर्मा, प्रोफेसर रंजीत सिंह घुमन और पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अर्थशास्त्री डॉ सुखपाल सिंह भी शामिल हैं.

किसान नेता से मुलाकात में क्या बनी बात?

आमरण अनशन में बैठे किसान नेता से मुलाकात के बाद जिस्टिस नवाब सिंह ने कहा, ‘‘हम वाहेगुरु से प्रार्थना करते हैं कि वह स्वस्थ रहें.’’ संवाददाताओं ने उनसे पूछा कि क्या डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर हामी भर दी है. तो उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी ने उनसे कई बार चिकित्सा सहायता के लिए अनुरोध किया. हम चाहते हैं कि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहें.’’ मैंने उनसे यह भी कहा कि जब भी वह कहेंगे, हम यहां मौजूद रहेंगे.’’ किसान नेता ने समिति से कहा – उनके लिए कृषि पहले है और उनका स्वास्थ्य बाद में.

पिछले साल 13 फरवारी से आंदोलन कर रहे हैं किसान

पिछले साल 13 फरवरी से संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. पिछले साल 13 फरवरी को सुरक्षा बलों ने उन्हें दिल्ली कूच करने से रोक दिया था.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ नक्सली हमले पर बोले अमित शाह- जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

Next Article

Exit mobile version