किसान आंदोलन: किसानों के सुख में ही हमारा भी सुख…नवविवाहित जोड़े ने सहयोग स्वरूप भेंट की शादी में मिली रकम

Kisan Andolan, Farmers Protest, Support to farmers protest: तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे किसान आंदोलन में लोग अपने अपने तरीके से सहयोग कर रहे हैं. शुक्रवार को पंजाब के मानसा से टीकरी बॉर्डर आए नवदंपती ने अपनी शादी में मिला शगुन किसान आंदोलन को सहयोगस्वरूप भेंटकर आंदोलनकारियों से आशीर्वाद लिया. कहा-किसान सुखी होंगे तभी हम सब भी सुखी रह सकेंगे.

By संवाद न्यूज | February 27, 2021 1:29 PM
  • किसान आंदोलन को सहयोग करने आगे आया नवविवाहित जोड़ा

  • शाधी में मिले शगुन को आंदोलनकारियों को किया भेंट

  • आंदोलनकारियों ने दिया सुखी जीवन का आशिर्वाद

बहादुरगढ़ (हरियाणा): तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे किसान आंदोलन में लोग अपने अपने तरीके से सहयोग कर रहे हैं. शुक्रवार को पंजाब के मानसा से टीकरी बॉर्डर आए नवदंपती ने अपनी शादी में मिला शगुन किसान आंदोलन को सहयोगस्वरूप भेंटकर आंदोलनकारियों से आशीर्वाद लिया. कहा-किसान सुखी होंगे तभी हम सब भी सुखी रह सकेंगे.

किसान आंदोलन को लोग अपने तरीके से समर्थन दे रहे हैं. कोई अपने घर से दूध-दही और लस्सी लेकर आ रहा है, तो कोई सब्जी का दान कर रहा है. नकदी के रूप में कई लोग अपना एक महीने का तो कोई एक दिन का वेतन दान कर रहा है. दो व्यक्तियों ने अपने घर में पुत्र जन्म की खुशी में नकद राशि दान की तो कुछ लोग विवाह अवसर पर आंदोलन में नकद राशि भेंट कर रहे हैं.

Also Read: अंडमान सागर में भूखे-प्यासे मरने को मजबूर थे रोहिंग्या मुस्लिम, भारतीय तटरक्षकों ने दिखायी दरियादिली, 81 को बचाया

शुक्रवार को पंजाब के मानसा से टीकरी बॉर्डर आए बलजीत सिंह और मनवीर कौर ने अपनी शादी में मिली पूरी शगुन राशि किसान आंदोलन के लिए संयुक्त किसान मोर्चा को सौंप दी. बॉर्डर पर किसानों की सभा के मंच पर धरना संचालकों ने यह राशि ग्रहण की. नवविवाहिता मनवीर कौर ने कहा कि अपनी शगुन राशि को किसानों के लिए भेंट करके वह सुखी जीवन का आशीर्वाद ले रही है. आंदोलन की सफलता से किसानों का भला होगा, और किसानों के भले से ही हम सबका भला होगा. मनवीर कौर के पति बलजीत सिंह ने कहा कि खेती की सफलता में ही हमारी खुशी है.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version