रोहतक में किसानों ने बनाया बीजेपी नेताओं को बंधक, वाहनों की निकाली हवा, राकेश टिकैट ने कही ये बात

हरियाणा भाजपा के उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर आज यानी शुक्रवार को हरियाणा के रोहतक स्थित किलोई में पूजा करने गये थे. लेकिन जब किसानों को उनके आने की खबर मिली तो उन्होंने सभी को मंदिर में ही घेर लिया. वहीं, किसानों ने उनके वाहनों की हवा भी निकाल दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2021 2:47 PM

तीन केन्द्रीय कृषि कानून को निरस्त करने की मांग को लेकर महीनों से आंदोलन कर रहे किसानों ने रोहतक में पूर्व राज्यमंत्री समेत कई भाजपा नेताओं को बंधक बना लिया. गौरतलब है कि हरियाणा भाजपा के उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर आज यानी शुक्रवार को हरियाणा के रोहतक स्थित किलोई में पूजा करने गये थे. लेकिन जब किसानों को उनके आने की खबर मिली तो उन्होंने सभी को मंदिर में ही घेर लिया, और उन्हें बंधक बना लिया. वहीं, किसानों ने उनके वाहनों की हवा भी निकाल दी.

बता दें, पीएम मोदी के केदारनाथ धाम में पहुंचने और वहां हो रहे शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम का किलोई मंदिर में भी लाइव प्रसारण दिखाया जा रहा था. उसी कड़ी में बीजेपी नेता भी वहां पहुंचे थे. लेकिन जब किसानों को पता चला तो वो विरोध करने लगे और वहां, मौजूद टीवी स्क्रीन भी तोड़ दिए.

वहीं, जब मामले की खबर पुलिस को मिली तो नेताओं के किसानों के बंधन से छुड़ाने पुलिस टीम भी निकल पड़ी. लेकिन किसानों ने मंदिर पहुंचने वाले सभी रास्ते पर ट्रैक्टर खड़ी कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया. वहीं, हालात बिगड़ते देख प्रशासन किसानों से बातचीत कर रहा है. लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े हैं.

राकेश टिकैत ने क्या कहा: वहीं, इस मामले से इतर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों का आंदोलन हर हार में जारी रहेगा. राकेश टिकैत ने कहा कि, देश का किसान आंदोलन को छोड़कर कहीं नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि, अगर सरकारें 5 साल तक अपनी सरकार चला सकती हैं, तो ये आंदोलन किसान क्यों नहीं चला सकते. क्योंकि ये भी जनता का चुना हुआ आंदोलन है. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन तब तक चलेगा जब तक भारत सरकार एमएसपी गारंटी कानून नहीं बनाएगी और ये तीन कानून वापस नहीं लेगी.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version