Farmer Protest 2.0: लाठीचार्ज के खिलाफ एक्शन में किसान संगठन, पंजाब में कल 12 बजे से रेलवे ट्रैक करेंगे जाम
Farmer Protest: आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज के विरोध में किसानों ने पंजाब में रेल रोको आंदोलन का फैसला किया है. किसानों ने कहा है कि वे कल यानी गुरुवार से पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम करेंगे.
Farmer Protest 2.0: किसानों की दिल्ली चलो मार्च को बॉर्डर पर रोकने और किसानों पर लाठीचार्ज के खिलाफ किसान संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा है. आंसू गैस छोड़ने के विरोध में पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन उग्रहा ने कल रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया है. किसान संगठनों ने कहा है कि कल यानी गुरुवार को 12 बजे से शाम चार बजे तक रेलवे ट्रैक जाम किए जाएंगे. गौरतलब है कि दिल्ली घुसने की किसानों को कोशिश को पुलिस ने रोक दिया है. शंभू और टिकरी बॉर्डर में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. आंदोलन को उग्र होता देख पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी थी.
आंदोलन को लेकर किसान संगठनों ने की बैठक
किसान अपने मार्च को लेकर दिल्ली जाने के लिए आमादा हैं. बॉर्डर पर उनका जोरदार प्रदर्शन हो रहा है. कई जगहों पर पुलिस के साथ झड़प भी हुई हैं. पुलिस ने किसानों को हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रोक लिया जिसके बाद किसानों ने उग्र प्रदर्शन शुरु कर दिया. किसानों ने बैरिकेड को भी जबरन हटा दिया. इसके बाद किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े गए और लाठीचार्ज भी किया. इसको लेकर किसान संगठनों ने बैठक की.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों से की अपील
अपनी मांगों को लेकर किसानों के जारी आंदोलन के बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि मैं विभिन्न किसान संगठनों के सभी नेताओं से आग्रह करना चाहूंगा कि वे सहयोग करें और संवाद करें ताकि आम लोगों को परेशानी न हो, सरकार इस संबंध में प्रतिबद्ध है. हमने उन्हें आश्वासन दिया है प्रशासनिक प्रकृति के सभी कार्यों में तेजी लाई जाएगी. लेकिन नए कानून बनाने में अभी बहुत सी बातों पर विचार करना है. आने वाले दिनों में हम किसान संगठनों से चर्चा करना चाहते हैं और कोई भी संभावित समाधान पर विचार करना चाहते हैं.
#WATCH | Delhi: Union Minister Arjun Munda who is also negotiating with farmer leaders speaks on Farmers' protest.
He says, "…I would like to urge all the leaders from different farmers' organizations to cooperate and communicate so that the common people shouldn't have to… pic.twitter.com/vcrg0YaY4Y
— ANI (@ANI) February 14, 2024
बातचीत के लिए सकारात्मक माहौल बनाए सरकार- पंधेर
वहीं, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा है कि कृषक अपनी मांगों को लेकर केंद्र से बातचीत के लिए आने वाले किसी भी प्रस्ताव पर विचार करेंगे लेकिन संवाद के लिए सकारात्मक माहौल बनाया जाना चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की कि वह न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी के लिए कानून बनाएं. वहीं पंधेर ने प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर भी केंद्र की आलोचना की. उन्होंने कहा कि कई कृषक घायल हो गए हैं. किसान नेता ने कहा कि इसके बावजूद हम नहीं कहेंगे कि हम बातचीत नहीं करना चाहते हैं लेकिन सरकार से अपील करते हैं कि सकारात्मक माहौल बनाने के लिए यह सब बंद करें. हम कल भी बातचीत को तैयार थे और आज भी तैयार हैं.
Also Read: राज्यसभा: जेपी नड्डा से लेकर अशोक चव्हाण तक, BJP ने जारी की उम्मीदवारों की ताजा लिस्ट, इन्हें बनाया प्रत्याशी
Also Read: Farmers Protest 2.0: पत्थरबाजी- लाठीचार्ज के बीच किसानों का दिल्ली मार्च, आंसू गैस से बॉर्डर इलाका धुआं-धुआं