Farmer Protest : दिल्ली में फिर बड़े आंदोलन की तैयारी में किसान, सुरक्षा टाइट, हिरासत में राकेश टिकैत

Farmer Protest: आदोलन को लेकर किसानों का रुख देखकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी है. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली ले लगने वाली हरियाणा की टिकरी बार्डर पर सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी है. टिकरी बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाने शुरू कर दिए है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2022 4:08 PM
an image

Farmer Protest: दिल्ली में एक बार फिर किसानों का आंदोलन शुरू हो सकता है. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP, एमएसपी) की गारंटी के साथ-साथ कई और मांगों को लेकर किसान एक बार फिर दिल्ली में में धरना प्रदर्शन का प्लान बना रहे हैं. बता दें, सोमवार यानी कल से दिल्ली में किसान विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किसानों का जत्था दिल्ली पहुंचने भी लगा हैं.

दिल्ली पुलिस ने कड़ी की सुरक्षा: वहीं, किसानों का रुख देखकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी है. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली ले लगने वाली हरियाणा की टिकरी बार्डर पर सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी है. टिकरी बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाने शुरू कर दिए है. पुलिस ने किसानों के दिल्ली पहुंचने से पहले पूरे बार्डर इलाके की सुरक्षा टाइट कर दी है.

राकेश टिकैत को पुलिस ने रोका: किसानों के आंदोलन को लेकर किसान नेता और संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को दिल्ली आने से पुलिस ने रोक दिया है. दिल्ली पुलिस ने राकेश टिकैत को गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक दिया. जिसके बाद टिकैत के समर्थन में आये किसानों के बॉर्डर पर ही बैठकर प्रदर्शन करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने किसान नेता राकेश टिकैत को हिरासत में ले लिया है.

सरकार के इशारे पर काम कर रही पुलिस: वहीं, पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि जंतर-मंतर में होने वाले आंदोलन में हिस्सा लेने वो दिल्ली जा रहे थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. वहीं, गिरफ्तारी के बाद भारतीय किसान संघ (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में टिकैत ने कहा कि सरकार के इशारे पर पुलिस काम कर रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को दबा नहीं सकती. ये गिरफ्तारी एक नई क्रांति लेकर आएगी. यह संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा. ना रुकेंगे, ना थकेंगे, ना झुकेंगे.

Exit mobile version