Kisan Andolan News: किसानों के समर्थन में आत्महत्या करने वाले संत बाबा राम सिंह कल होगा अंतिम संस्कार, राहुल गांधी ने कहा-मोदी सरकार जिद छोड़ो
Kisan Andolan News: देश के कई हिस्सों से आए किसान दिल्ली बॉर्डर पर जमे हुए हैं. वहीं बुधवार को किसानों के समर्थन में संत बाबा राम सिंह ने खुद को गोली मार करआत्महत्या कर ली. इस पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है.
Kisan Andolan News: मोदी सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 21 दिनों से जारी किसानों का आंदोलन काफी तेज होता जा रहा है. देश के कई हिस्सों से आए किसान दिल्ली बॉर्डर पर जमे हुए हैं. वहीं बुधवार को किसानों के समर्थन में संत बाबा राम सिंह ने खुद को गोली मार करआत्महत्या कर ली. इस पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. किसानों के समर्थन में आत्महत्या करने वाले संत बाबा राम सिंह अंतिम संस्कार से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
करनाल के संत बाबा राम सिंह जी ने कुंडली बॉर्डर पर किसानों की दुर्दशा देखकर आत्महत्या कर ली। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ और श्रद्धांजलि।
कई किसान अपने जीवन की आहुति दे चुके हैं। मोदी सरकार की क्रूरता हर हद पार कर चुकी है।
ज़िद छोड़ो और तुरंत कृषि विरोधी क़ानून वापस लो! pic.twitter.com/rolS2DWNr1
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 16, 2020
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि करनाल के संत बाबा राम सिंह ने कुंडली बॉर्डर पर किसानों की दुर्दशा देखकर आत्महत्या कर ली. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ और श्रद्धांजलि. केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कई किसान अपने जीवन की आहुति दे चुके हैं और मोदी सरकार की क्रूरता हर हद पार कर चुकी है. ज़िद छोड़ो और तुरंत कृषि विरोधी क़ानून वापस लो.
बता दें कि बुधवार को करनाल में बॉर्डर के पास संत बाबा राम सिंह ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक संत बाबा राम सिंह के पास से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें वह किसानों पर सरकार के रवैये से आहत थे और ये कदम उठाया. वहीं शुक्रवार को संत बाबा राम सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि कल पोस्टमार्टम के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. मालूम हो कि मोदी सरकार और किसानों के बीच कई राउंड के बातचीत के बाद भी अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है.