किसान आंदोलन (Farmer Protest) के एक साल पूरे होने के मौके पर यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों से किसानों का जत्था दिल्ली पहुंचा है. इस मौके पर किसान महापंचायत कर रहे हैं. महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत समेत कई और नेता मौजूद हैं. गौरतलब है कि कि केन्द्र सरकार ने तीन कृषि कानूनों को वापस ले लिया है. लेकिन किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है. महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि एमएसपी पर बिना कानून आंदोलन खत्म करने का कोई प्लान नहीं है.
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा लग गया है. वहीं, अभी भी किसानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने की सालगिरह मना रहे हैं. इसके अलावा किसान आंशिक रूप से अपनी जीत की खुशी भी मना रहे हैं. वहीं, किसानों की बढ़ती संख्या को देखकर भारी संख्या में दिल्ली के बॉर्डर पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है.
बता दें, किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने से पहले ही केन्द्र सरकार कृषि कानूनों को वापस ले चुकी है. लेकिन दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि सरकार किसानों की अन्य लंबित मांगों को भी पूरी करे. किसानों का कहना है कि एमएसपी (MSP) के लिए सरकार कानूनी गारंटी दे.
गौरतलब है कि आज की महापंचायत के बाद कल यानी शनिवार को किसान आगे की रणनीति के लिए बैठक करने वाले हैं. इसके बाद 29 नवंबर का शीतकालीन सत्र के शुरू होने के साथ किसान ट्रैक्टर रैली का भी आयोजन कर रहे हैं. सत्र के साथ साथ किसान हर दिन ट्रैक्टर के साथ प्रदर्शन करेंगे. किसान नेता राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि एमएसपी पर कानून बने बिना आंदोलन खत्म नहीं किया जाएगा.
बता दें, किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर कई राज्यों से किसानों का जत्था दिल्ली बॉर्डर पहुंचा है. किसानों का जमावड़ी लगा हुआ है. इधर, पुलिस ने भी दिल्ली-गाजियाबाद समेत सभी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. जगह जगह पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए हैं. वहीं, किसानों के जमावड़े और जगह जगह बैरिकेटिंग के कारण दिल्ली के कई सड़कों पर लंबा जाम लग गया है.
Posted by: Pritish Sahay