11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Bandh: 8 दिसंबर के भारत बंद को विपक्ष का पुरजोर समर्थन, कांग्रेस, गुपकार, वामदल और ये पार्टियां भी आयीं साथ

Kisan Andolan (Farmers Agitation), Bharat Bandh News, Date, Support : देशभर के किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद ( Bharat Bandh on 8th December) का आह्वान किया है. कांग्रेस समेत देश के कई राजनीतिक पार्टियों ने भी इस बंद को समर्थन दिया है. किसान आंदोलन और भारत बंद का कांग्रेस, एनसीपी, सपा, तेलंगाना से टीआरएस, दिल्ली में आम आदमी पार्टी, राजद और TMC भी कर रहे हैं.

Kisan Andolan (Farmers agitation) Latest Update : नये कृषि कानूनों (Farm Law) के खिलाफ दिल्ली के सिंघू बॉर्डर हो रहे किसान आंदोलन 11वें दिन भी जारी है और लगातार तेज होता जा रहा है. देश के हर जगह से लोग किसानों को अपना समर्थन देने पहुंच रहे हैं. वहीं देशभर के किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद ( Bharat Bandh on 8th December) का आह्वान किया है.

केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा आठ दिसंबर को आयोजित ‘भारत बंद’ को विपक्ष का पूरा समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस ने रविवार को इस बंद के प्रति अपना समर्थन जताया और घोषणा की कि इस दिन वह किसानों की मांगों के समर्थन में सभी जिला एवं राज्य मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगी.

अबतक कुल 11 पार्टियों ने इस बंद को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है, जिसमें वामदल सहित गुपकार घोषणा की पार्टियां भी शामिल हैं. कांग्रेस ने पहले ही बंद को समर्थन देने की बात कह दी है. एनसीपी, सपा, तेलंगाना से टीआरएस, दिल्ली में आम आदमी पार्टी राजद और TMC भी बंद का समर्थन कर रहे हैं.

किसानों के आंदोलन का समर्थन एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने भी किया है. आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो देशभर के किसान पंजाब-हरियाणा के किसानों के साथ आंदोलन में शामिल हो जाएंगे.

कांग्रेस ने दिया समर्थन 

कांग्रेस ने शनिवार को ऐलान किया है कि वह 8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन करेगी. पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने 8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन करने का फैसला किया है. हम अपने पार्टी कार्यालयों पर भी प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा लेफ्ट पार्टियों ने भी भारत बंद का खुलकर समर्थन कर रही है. वहीं तेलंगाना राष्‍ट्र समिति (TRS) के प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने कहा कि प्रस्तावित बंद में टीआरएस के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से भाग लेंगे.


सपा और आप का भी समर्थन

दिल्ली के मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि 8 दिसंबर को किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी AAP पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भारत बंद का समर्थन करने का आह्वान किया है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव जो हमारा पेट भरता है, जो हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है उसके साथ इतना बड़ा खिलवाड़ हो रहा है। किसान हज़ारों-लाखों की संख्या में दिल्ली के पास कड़ाके की सर्दी में बैठे हैं और कोई सुननेवाला नहीं है.

Also Read: Vikas Dubey Case: क्या अब भी है विकास दुबे का खौफ? महाकाल मंदिर के माली और गार्ड नहीं जुटा पा रहे इनाम लेने की हिम्मत
राजद और TMC भी देंगे अपना समर्थन 

इसके अलवा ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC), लालू प्रसाद यादव की राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD), राष्‍ट्रीय लोकदल (RLD) ने भी राष्‍ट्रव्‍यापी बंदी का साथ देने का फैसला किया है. बता दें कि पजाब और हरियाणा के किसान हाल ही में लागू किये गए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें