किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप

Farmer Protest Call Punjab Bandh On December 30: किसानों ने साल के आखिरी दिन यानी 30 दिसंबर को बड़े आंदोलन का ऐलान कर दिया है. जिसमें सड़क यातायात से लेकर रेल सेवा भी ठप करने की घोषणा की गई है.

By ArbindKumar Mishra | December 26, 2024 6:52 PM
an image

Farmer Call Punjab Bandh On December 30: किसानों ने 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान किया है. खनौरी बॉर्डर पर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी-पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “30 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक पंजाब बंद रहेगा. हमें कई यूनियनों और समूहों से समर्थन मिला है. इस दिन पंजाब सरकार और निजी कार्यालय दोनों बंद रहेंगे. 30 दिसंबर को रेल आवाजाही और सड़क यातायात भी बंद रहेगा.”

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/pWl_e06VhlKVzKg6.mp4

Punjab Bandh: मेडिकल सेवाएं जैसी आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी

30 दिसंबर को किसानों द्वारा बुलाए गए पंजाब बंद पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “मेडिकल सेवाएं जैसी आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी, एयरपोर्ट पर यात्रियों को नहीं रोका जाएगा, शादी-ब्याह के वाहनों को भी नहीं रोका जाएगा. इसके अलावा, उम्मीदवारों को उनकी परीक्षा देने की भी अनुमति दी जाएगी. हम पूरे पंजाब, खासकर युवाओं से आग्रह करते हैं कि वे मंच द्वारा तय किए गए निर्णय का पालन करें.”

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: 20 दिनों से आमरण अनशन पर हैं किसान नेता दल्लेवाल, SC ने पंजाब सरकार को किया आगाह

Exit mobile version