Farmers Issue: केजरीवाल के साथ पंजाब दौरे पर तेलंगाना के CM, बोले- किसान चाहें तो बदल सकते है सरकार
Farmers Issue: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पंजाब दौरे पर पहुंचे.
Farmers Issue: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पंजाब दौरे पर पहुंचे. इस दौरान तेलंगाना सीएम के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी उनके साथ मौजूद रहे. के चंद्रशेखर राव ने गलवान घाटी में संघर्ष के दौरान शहीद सैनिकों और पिछले साल किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी.
शहीदों को वापस नहीं ला सकते: तेलंगाना के सीएम
तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने कहा कि अफसोस है कि 75 साल की आजादी के बाद भी हमें ऐसी सभाएं करनी पड़ती है. बहुत दुख होता है. किसान आंदोलन चलाते हुए और केंद्र सरकार को कानून वापस लेने के मजबूर करने वाले किसानों को मैं सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं. चंडीगढ़ में तेलंगाना के सीएम ने कहा कि शहीदों को वापस नहीं ला सकते, लेकिन हमदर्दी जरूर जता सकते हैं.
किसानों के योगदान को कभी भूला नहीं जा सकता: राव
सीएम के चंद्रशेखर राव ने कहा कि पंजाब ने देश के लिए दो महत्वपूर्ण योगदान दिया है. एक आजादी की जंग में और दूसरा जब देश अन्न के लिए परेशान था तब राज्य में पहले हरित क्रांति से किसानों ने जो योगदान दिया, कभी भूला नहीं जा सकता. तेलंगान के सीएम ने यहां केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिजनों को वित्तीय सहायता के रूप में 3-3 लाख रुपये वितरित करने आए थे. बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर चले आंदोलन के दौरान 700 से अधिक किसानों की मौत हो गई थी.
किसानों की आमदनी को बढ़ाने की कोशिश जारी रहेगी: केजरीवाल
वहीं, चंडीगढ़ में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें गर्व है उन जवानों पर जिन्होंने गलवान घाटी में शहादत दी, उन किसानों पर जिन्होंने किसानी को बचाने के लिए एक साल तक संघर्ष किया और इस दौरान अपनी शहादत दी. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार बनने के बाद हमारी कोशिश है किसानों की आमदनी को कैसे बढ़ाया जाए.
Also Read: Rajya Sabha Election 2022: शरद पवार बोले, महाराष्ट्र में शिवसेना के उम्मीदवार का समर्थन करेगी एनसीपी