Punjab News: पंजाब के फिर सड़कों पर उतरे किसान, रेलवे ट्रैक किया जाम, सीएम मान ने दिया ये निर्देश
Farmer Protest: बारिश के कारण फसल खराब हो जाने के कारण किसान आंदोलन पर उतर आये है. मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने रेलवे ट्रैक जान कर दिया. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अधिकारियों से खराब मौसम के चलते फसलों को हुए नुकसान का मूल्यांकन का निर्देश दिया है.
Farmer Protest: पंजाब में किसानों ने एक बार फिर से रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है. गुरदासपुर के बटाला में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने रेलवे ट्रैक जाम किया और केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. किसान मजदूर संघर्ष समिति के सरबन सिंह ने कहा कि हमारी एक प्रमुख मांग यह है कि बारिश के कारण हमारी सारी खेती पूरी तरह बर्बाद हो गई है. सीएम मान ने नुकसान की जांच के लिए अधिकारियों द्वारा फील्ड निरीक्षण का वादा किया था, लेकिन अभी तक कोई नहीं आया है. हम प्रति एकड़ 50000 रुपये का मुआवजा चाहते हैं और हमारे कर्ज पर 6 महीने का ब्याज माफ किया जाना चाहिए.
Punjab | Kisan Mazdoor Sangharsh Committee blocked railway track and protested against Central and state govt in Batala, Gurdaspur pic.twitter.com/41hkMY2lUf
— ANI (@ANI) April 2, 2023
मान सरकार ने नुकसान के मूल्यांकन का दिया निर्देश: इधर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज यानी रविवार को अधिकारियों से खराब मौसम के चलते फसलों को हुए नुकसान का मूल्यांकन करने के लिए विशेष गिरदावरी की प्रक्रिया तेजी से पूरा करने और यह सुनिश्चित करने को कहा है. सीएम मान ने कहा कि किसानों को बैसाखी से पहले मुआवजा मिल जाए. बता दें, 14 अप्रैल को बैसाखी मनाई जाएगी.
बारिश से फसलों को पहुंचा नुकसान: गौरतलब है कि इन पंजाब के विभिन्न हिस्सों में हाल के दिनों में हुई बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और आंधी से गेहूं और अन्य फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है. राज्य सरकार ने मौसम में अनिश्चितता के चलते हुई फसल क्षति की पूर्ति में 25 फीसदी वृद्धि की घोषणा की है. यहां जारी एक बयान में मान ने सभी विधायकों को प्रभावित किसानों से भेंट करने को कहा है. उन्होंने कहा, विधायकों को किसानों से मुलाकात करनी चाहिए तथा उनकी शिकायत सुननी चाहिए.
Also Read: इजराइल का सीरिया पर फिर हवाई हमला, धमाकों से गूंजा होम्स प्रांत, कई सैनिक घायल
बैसाखी से पहले मिल जाए भुगतान: सीएम मान ने प्रदेश के सरकारी अधिकारियों से कहा है कि यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विशेष गिरदावरी शीघ्र पूरी हो जाए ताकि हम बैसाखी से पहले मुआवजे का वितरण कर पायें. बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण अपनी फसल का नुकसान उठाने वाले किसानों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करते हुए मान ने कहा कि उनकी सरकार संकट की इस घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि एक -एक पैसे के नुकसान की भरपाई की जाएगी.