माफ होंगे किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज, पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का बड़ा ऐलान

पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. शुक्रवार को पंजाब के सीएम ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज को माफ कर देगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2021 10:57 AM

पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. शुक्रवार को पंजाब के सीएम ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज को माफ कर देगी. किसान आंदोलन के बाद किसी सरकार द्वारा किसानों को दी गई ये सबसे बड़ी राहत है. गौरतलब है कि इस बार मौसम की बेरूखी और असमय बरसात से कई किसानों की फसल बर्बाद हो गयी है. ऐसे में पंजाब के सीएम चन्नी की ये घोषणा से किसानों को काफी राहत मिल रही है.

Next Article

Exit mobile version