Loading election data...

Kisan Andolan: आज खत्म होगा या जारी रहेगा किसानों का आंदोलन? जानिए कहां फंस रहा है पेच

Kisan Andolan: किसान अपने आंदोलन को लेकर आज दोपहर को अहम बैठक करने वाले हैं. बैठक में आंदोलन का भविष्य तय होने की बात सामने आ रही है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिया है. किसानों की मांग पर भी सहमति जता दी है, तो अब पेंच कहां फंस रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2021 12:43 PM

Kisan Andolan: केन्द्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने कृषि कानून (Farm Law) को वापस ले लिया है. लेकिन इसके बाद भी किसान आंदोलन (Farmer Protest) पर अड़े है. वहीं, किसान संगठन आगे के आंदोलन को लेकर आज इमरजेंसी बैठक कर रहे हैं. एआईकेएस के दफ्तर में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक चल रही है. इसके बाद दोपहर को फिर किसानों की बैठक होगी. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिया है. किसानों की मांग पर भी सहमति जता दी है, तो अब पेंच कहां फंस रहा है.

दरअसल, सरकार के कानून वापस ले लेने के बाद किसानों ने अपना आं‍दोलन जारी रखा है. किसान मांग कर रहे है कि सरकार एमएसपी पर कानूनी गारंटी दे. इसके अलावा किसानों के आंदोलन के दौरान जितने प्रदेशों में किसानों पर केस दर्ज हुए हैं उन्हें सरकार वापस ले ले. इसके साथ साथ किसान ट्रैक्टर मार्च के दौरान लाल किले में हुए हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारी किसानों पर दर्ज हुए केस भी वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

क्या है सरकार का प्रस्ताव: वहीं किसानों की इन मांगों के एवज में सरकार ने किसानों को जो प्रस्ताव दिए है. उनमें सरकार ने कहा है कि एमएसपी पर कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ साथ किसान नेताओं को भी शामिल किया जाएगा. सरकार ने कहा है कि जिस विभाग ने किसानों पर केस दर्ज किया है आंदोलन वापस होने पर केस वापस ले लिए जाएंगे. यूपी, हरियाणा और पंजाब सरकार ने मुआवजा देने की बात मान ली है. और बिजली बिल से संबंधित मांग को लेकर संसद में बिल पेश किया जाएगा.

इधर, सरकार के प्रस्ताव पर किसानों का कहना है कि उन्हें कुछ बातों से ऐतराज है. किसानों का कहना है कि सरकार पहले केस वापस ले फिर किसान आंदोलन वापस लेंगे. इसके अलावा किसानों की मांग है कि जिस तरह पंजाब सरकार ने किसानों को मुआवजा दिया है उसी तर्ज पर अन्य सरकार भी किसानों को मुआवजा दें.

अब सवाल है कि क्या किसानों का आंदोलन जारी रहेगा या आज दोपहर की बैठक के बाद आंदोलन खत्म हो जाएगा. दरअसल खबर है कि कुछ किसान संगठन चाहते है कि सरकार के प्रस्ताव के आधार पर किसान आंदोलन खत्म कर दे. जबकि कुछ किसान संगठन आंदोलन को मांग पूरी होने तक जारी रखना चाहते हैं. हालांकि आज दोपहर को इस मुद्दे को लेकर किसानोंकी अहम बैठक है. ऐसे में एक किसान नेता ने कहा कि आज यानी बुधवार को आंदोलन समाप्त होने की संभावना है, क्योंकि सरकार की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version