Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर डटे किसान, मामला सुप्रीम कोर्ट में, पीएम के दौरे पर पंढेर ने जानें क्या कहा?, देखें VIDEO

Farmers Protest: विभिन्न मांगों को लेकर हजारों की संख्या में किसान शंभू बॉर्डर में अब भी जमे हुए हैं. इधर इस मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होगी.

By ArbindKumar Mishra | December 9, 2024 11:08 AM

Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. जिसमें शंभू बॉर्डर समेत सभी हाईवे को खोलने की अपील की गई है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/kdGEF8r7HKYFK09R.mp4

याचिकाकर्ता ने बॉर्डर बंद करने को मौलिक अधिकार का उल्लंघन बताया

याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की गई है कि केंद्र समेत पंजाब और हरियाणा सरकार को हाईवे खोलने का आदेश दे. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों को खाली कराने का निर्देश दे. याचिकाकर्ता गौरव लूथरा ने कहा, बॉर्डर बंद करना मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है.

Also Read: Delhi Schools Bomb Threats: दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, 30000 डॉलर की रखी मांग, देखें VIDEO

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/i-dId8iSYF5uVtWT.mp4

पीएम मोदी को किसानों के मुद्दे पर संज्ञान लेना चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा और राजस्थान दौरे पर हैं. पीएम के हरियाणा दौरे पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “क्या वह यह दावा करने जा रहे हैं कि चूंकि उनकी पार्टी चुनाव जीत रही है, इसलिए देश को उनके विकास के तरीके को अच्छा मानना ​​चाहिए? चाहे वह भारतीय जनता पार्टी गठबंधन हो या सत्तारूढ़ भाजपा सरकार, किसान दोनों में से किसी से भी खुश नहीं हैं. किसानों के अलग मुद्दे हैं और युवाओं के अलग मुद्दे हैं. पीएम आज (हरियाणा) आ रहे हैं, इसलिए उन्हें किसानों के विरोध का मामला संज्ञान में लेना चाहिए. उन्हें ऐसी घोषणाएं करनी चाहिए जो किसानों के पक्ष में हों.”

Next Article

Exit mobile version