कृषि बिल पर संग्राम के बीच शिवराज सिंह चौहान का पैगाम- किसानों की आय कई गुना बढ़ाने पर फोकस
Farmers Protest: कृषि कानूनों को लेकर जारी आंदोलन के बीच मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों की उपज का एक-एक दाने की खरीद की जाएगी.
कृषि कानूनों को लेकर जारी आंदोलन के बीच मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों की उपज के एक-एक दाने की खरीदरी की जाएगी. अभी गेहूं, धान, ज्वार, बाजरे की खरीदारी जारी है. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली दौरे पर हैं. माना जा रहा है कि राज्य के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर वो पीएम मोदी से खास चर्चा करने वाले हैं.
Also Read: लव- जिहाद : प्रेम की आड़ में नहीं चलेगा धर्मांतरण, अगले सत्र में शिवराज लायेंगे कानून
किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं
शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि बिल अन्नदाताओं के हित में है. नए कानूनों से किसानों की आय कई गुना बढ़ेगी. देश के अन्नदाता सशक्त और समृद्ध भी होंगे. खेती को मुनाफे के रास्ते पर ले जाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.
किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदा जायेगा। गेहूं, ज्वार, बाजरे के बाद अब धान की खरीद जारी है।
हमने किसानों के कल्याण के लिए एक नहीं, अनेक कदम उठाये हैं और लगातार उठाते रहेंगे।
खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए हम संकल्पित हैं। pic.twitter.com/h7boIEnhPT
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 1, 2020
एमएसपी पर लगातार जारी रहेगी खरीदारी
शिवराज सिंह चौहान ने भरोसा दिया है कि एमएसपी पर फसलों की खरीद जारी रहेगी. किसी भी तरीके से मंडी खत्म नहीं होगी. किसानों के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक खड़ी है. किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.
Also Read: Coronavirus/Unlock 7.0 : अनलॉक 7.0 की नयी गाइडलाइन, जानें क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद
सरकार से बात करने के लिए किसान राजी
देश के कई किसान संगठनों ने कई दिनों से आंदोलन जारी रखा है. अब, किसानों ने सरकार से वार्ता करने का फैसला लिया है. सिंघु बॉर्डर पर किसानों के 32 संगठनों ने मांगों को लेकर बातचीत को हरी झंडी दी है. इसके पहले गृहमंत्री अमित शाह भी किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रित कर चुके हैं.
Posted : Abhishek.