किसानों का Bharat Bandh कल, बंद करवाने वालों पर यहां होगी कार्रवाई
Chakka jam Farmers Protest Bharat Bandh : कृषि बिल के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा कल यानी 8 दिसंबर को भारत बंद का आयोजन किया गया है. भारत बंद से पहले आज शाम किसानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनका भारत बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा
Farmers Protest Bharat Bandh : कृषि बिल के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा कल यानी 8 दिसंबर को भारत बंद का आयोजन किया गया है. भारत बंद से पहले आज शाम किसानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनका भारत बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा.
किसान नेता डॉ दर्शन पाल ने कहा कि हम कल भारत बंद के दौरान सुबह से लेकर तीन बजे तक चक्का काम करेंगे. हमारा बंद शांतिपूर्ण होगा. साथ ही हम यह ऐलान करते हैं कि किसी भी राजनीतिक दल को हम अपने मंच पर जगह नहीं देंगे. यह किसानों का प्रदर्शन है किसी राजनीतिक दल का नहीं.
किसान नेताओं ने सिंघु बार्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और अपने प्रदर्शन के बारे में मीडिया को जानकारी दी. किसान नेता निर्भय सिंह ने बताया कि हमारा प्रदर्शन पंजाब तक सीमित नहीं है. हमारे आंदोलन को देश के बाहर से भी समर्थन मिल रहा है. कनाडा और यूके जैसे देशों से हमारे प्रदर्शन को समर्थन मिल रहा है.
The bandh will be observed the whole day tomorrow. Chakka jam till 3 PM. It will be a peaceful bandh. We are firm on not allowing any political leaders on our stage: Farmer leader Dr Darshan Pal at Delhi-Haryana Singhu border https://t.co/K0Q7z5Pz92 pic.twitter.com/2LoLdQ4hlJ
— ANI (@ANI) December 7, 2020
आठ दिसंबर के भारत बंद को ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने समर्थन देने का ऐलान किया है और चक्का जाम करने का फैसला किया है. परिवहन संघ, ट्रक यूनियन, टेंपो यूनियन सभी ने बंद को सफल बनाने का फैसला किया है. यह बंद पूरे भारत में आयोजित किया जायेगा. इस बात की घोषणा लुधियाना से चरणजीत सिंह लोहारा प्रधान पंजाब ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने की.
गौरतलब है कि कृषि बिल के खिलाफ किसान दिल्ली में पिछले 12 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं. इनका कहना है कि कृषि बिल किसानों के खिलाफ है,इसलिए सरकार अविलंब इस बिल को वापस ले. सरकार और किसान नेताओं के बीच लगातार बातचीत भी हो रही है लेकिन अभी तक कोई निर्णायक बातचीत नहीं हुई है.
इधर किसानों के आंदोलन को पूरे देश से समर्थन मिल है. सभी क्षेत्र के लोग किसानों के समर्थन में आगे आये हैं और अवार्ड वापसी का सिलसिला भी चल पड़ा है. वहीं गुजरात और तमिलनाडु जैसे राज्यों ने बंद का विरोध भी किया है. गुजरात के मुख्यमंत्री रुपाणी ने कहा कि गुजरात भारत बंद का समर्थन नहीं करता है और कोई भी अगर कल बंद करवाता नजर आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
Also Read: Kisan Andolan : मोदी सरकार में फिर शुरू हुआ अवार्ड वापसी दौर, जानें किसानों के पक्ष में कौन-कौन आये
Posted By : Rajneesh Anand