22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kisan Andolan: किसान नेता बोले- एमएसपी कमेटी को लेकर आंदोलन पर अगला फैसला अगली मीटिंग में लिया जाएगा

Kisan Andolan Latest News नए कृषि कानूनों के खिलाफ बीते एक साल से जारी किसान आंदोलन के जल्द खत्म होने की बात सामने आ रही है. दरअसल, सिंघु बॉर्डर पर सोमवार को पंजाब के 32 किसान संगठनों की बैठक हुई. इस बैठक में आंदोलन खत्म करने पर सहमति बन गई है. हालांकि, अंतिम फैसला 1 दिसंबर को ही लिया जाएगा.

Kisan Andolan Latest News नए कृषि कानूनों के खिलाफ बीते एक साल से जारी किसान आंदोलन के जल्द खत्म होने की बात सामने आ रही है. दरअसल, सिंघु बॉर्डर पर सोमवार को पंजाब के 32 किसान संगठनों की बैठक हुई. इस बैठक में आंदोलन खत्म करने पर सहमति बन गई है. हालांकि, अंतिम फैसला 1 दिसंबर को ही लिया जाएगा. फैसला लेने के लिए बनाए गए संयुक्त किसान मोर्चा के 42 लोगों की समिति की आपातकालीन बैठक भी अब एक दिसंबर को ही होगी.

भारतीय किसान यूनियन (कादियान) के अध्यक्ष हरमीत सिंह कादियान ने कहा कि पंजाब के किसान नेता हरमीत कादियां ने कहा कि एक दिसंबर को एसकेएम (संयुक्त किसान मोर्चा) की बैठक होगी. एमएसपी कमेटी को लेकर आंदोलन पर अगला फैसला अगली बैठक में लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 4 दिसंबर को होने वाली बैठक तय के अनुसार होगी. यह एक आपातकालीन विशेष बैठक (1 दिसंबर को) है जो सरकार के साथ11 दौर की वार्ता के लिए गए किसान संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा आयोजित की जाएगी.

वहीं, दिल्ली में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ये काला कानून एक बिमारी थी. जितना जल्दी कट गई, उतनी ठीक है. राकेश टिकैत ने कहा कि अब इस बिल पर राष्ट्रपति की मुहर लग जाएगी तो यह खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार जहां बुलाएगी हम वहां बात करने जाएंगे.

Also Read: अनिल अंबानी को बड़ा झटका, आरबीआई ने रिलायंस कैपिटल के बोर्ड को किया भंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें