Kisan Andolan: तेज होगा आंदोलन कई राज्यों से दिल्ली पहुंच रहे हैं किसान
Kisan andolan, farmers protest live updates : कृषि कानूनों (new farm laws) के खिलाफ किसानों का विरोध के फिलहाल कम होने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. शनिवार को सरकार और किसानों के बीच हुई पांचवें दौर की बैठक की बेनतिजा रही . अब आठ दिसंबर को भारत बंद (Bharat bandh) होगा और 9 दिसंबर को छठे दौर की वार्ता होगी. सरकार किसानों को यह बात समझाने का प्रयास कर रही है कि नये कृषि कानून से किसानों की एमएसपी (MSP) पर कोई असर नहीं पड़ेगा, पर किसान इस कानून को वापस लिये जाने की मांग पर अड़े हुए हैं. प्रदर्शन के कारण दिल्ली में यातायात पर असर पड़ा है. किसान आंदोलन की हर अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ.
मुख्य बातें
Kisan andolan, farmers protest live updates : कृषि कानूनों (new farm laws) के खिलाफ किसानों का विरोध के फिलहाल कम होने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. शनिवार को सरकार और किसानों के बीच हुई पांचवें दौर की बैठक की बेनतिजा रही . अब आठ दिसंबर को भारत बंद (Bharat bandh) होगा और 9 दिसंबर को छठे दौर की वार्ता होगी. सरकार किसानों को यह बात समझाने का प्रयास कर रही है कि नये कृषि कानून से किसानों की एमएसपी (MSP) पर कोई असर नहीं पड़ेगा, पर किसान इस कानून को वापस लिये जाने की मांग पर अड़े हुए हैं. प्रदर्शन के कारण दिल्ली में यातायात पर असर पड़ा है. किसान आंदोलन की हर अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ.
लाइव अपडेट
आंदोलन में बुजुर्ग किसानों को राहत देने के लिए उत्तराखंड के किसानों ने किया नायाबा इंतजाम
Tweet
उत्तराखंड के किसान मोडिफाइड ट्रैक्टर लेकर पहुंचे हैं जहां सोने की पूरी व्यस्था है. इसमें एसी लगे हैं. उत्तराखंड के किसानों ने कहा, आंदोलन कर रहे बुजुर्ग किसानों को इससे राहत मिलेगी वह आराम कर सकेंगे.
सन्नी देओल ने कहा,सरकार किसानों का हित सोचती है
Tweet
अभिनेता और सांसद सन्नी देओल ने भी किसान आंदोलन पर अपना पक्षा रखा है, उन्होंने कहा- मैं अपील करता हूं कि किसान और सरकार के बीच में किसी को नहीं आना चाहिए. दोनों मिलकर रास्ता निकाल लेंगे. कुछ लोग राजनीतिक फायदे के लिए बीच में आ रहे हैं. वह किसानों की चिंता नहीं करते उनका अलग एजेंडा है.
250 किसान गुजरातसे दिल्ली आ रहे हैं
8 दिसंबर को भारत बंद के दौरान सभी सहयोग करें गुजरात से 250 किसान दिल्ली आ रहे हैं इससे हमारी मजबूती बढ़ेगी आंदोलन को बल मिलेगा सिंघू बोर्डर से बलदेव सिंह ने यह किसानों से अपील करते हुए यह बात कही है.
एनसीपी के मुखिया शरद पवार किसान आंदोलन को लेकर करेंगे राष्ट्रपति से मुलाकात
एनसीपी चीफ शरद पवार किसान आंदोलन को लेकर 9 दिसंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे.
Tweet
अर्धनग्न अवस्था में दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के सदस्य
Tweet
किसानों के समर्थन में बॉक्सर विजेंद्र सिंह कहा, इनकी रोटी खायी है
Tweet
किसान आंदोलन के समर्थन में अब बॉक्सर विजेंद्र सिंह भी आ गये हैं उन्होंने कहा, मैंने पंजाब से ट्रेनिंग ली है उनकी रोटी खायी है. आज जब वह ठंड में है तो मैं उनके भाई के रूप में यहां आया हूं. हरियाणा के कई खिलाड़ी यहां आना चाहते हैं लेकिन सरकारी नौकरी की वजह से वह परेशानी में आ सकते हैं. उन्होंने संदेश भेजा है कि वह किसानों के साथ हैं
किसानों के समर्थन में भारतीय किसान संघ लोक शक्ति
भारतीय किसान संघ लोक शक्ति ने राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल से यात्रा शुरू की है. यह यात्रा किसानों के समर्थन में निकाली गयी है और नये कानून को वापस लेने की मांग का समर्थन करना इसका उद्देश्य है. दिल्ली में प्रवेश ना कर सकें इसलिए लिए सुरक्षा का उपया किये गये हैं
Tweet
किसानों के भारत बंद का समर्थन करेगी AAP
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी ने 8 दिसंबर को किसानों के नेतृत्व वाले भारत बंद का समर्थन करने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है. हमारा एक कृषि प्रधान देश है, मैं लोगों से भी अपना समर्थन दिखाने का आग्रह करूँगा.
Tweet
किसानों के समर्थन में उतरे बॉक्सर विजेंद्र सिंह
बॉक्सर विजेन्द्र सिंह ने कहा कि अगर सरकार काले कानून को वापस नहीं लेती है, तो मैं अपना देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार लौटाऊंगा.
Tweet
जल्द निकालना होगा किसानों के विरोध का हल: शरद पवार
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के किसान गेहूं और धान के मुख्य उत्पादक हैं, और वे विरोध कर रहे हैं. अगर जल्द ही स्थिति का हल नहीं किया गया, तो हम देश भर के किसानों को उनके साथ देखेंगे.
Tweet
किसानों को भड़काने की कोशिश कर रहा विपक्ष
MoS कृषि ने बताया कि सरकार ने कहा है कि एमएसपी जारी रहेगा. इसे हम लिखित में भी दे सकते हैं. मुझे लगता है कि कांग्रेस सरकार (राज्यों में) और विपक्ष किसानों को भड़काने की कोशिश कर रही है. राष्ट्र के किसान इन कानूनों के पक्ष में हैं, लेकिन कुछ राजनीतिक लोग आग में ईंधन जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
Tweet
इन जगहों पर यातायात के लिए ट्रैफिक खुला
दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि कालिंदी कुंज, सूरज कुंड, बदरपुर और आया नगर सीमाएं दोनों ओर से आवागमन के लिए खुली हैं.
Tweet
बुराड़ी में जारी है किसानों का प्रदर्शन
दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बुराड़ी स्थित निरंकारी समागम ग्राउंड किसानों का प्रदर्शन जारी है. आज प्रदर्शन का 11वां दिन है.
Tweet
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं किसान
दिल्ली: खेत कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली-हरियाणा सीमा पर टिकरी में डेरा डाले हुए हैं. सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. केंद्र और किसानों के बीच अगले दौर की वार्ता 9 दिसंबर को होगी.
Tweet
किसानों का समर्थन करने के लिए पंहुचे डीयू के छात्र
दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के छात्र सिंघू सीमा पर उन किसानों के समर्थन में इकट्ठा हुए जो कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. डीयू के छात्र राहुल जैन कहते हैं, "दिन के दौरान हम उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए पोस्टर बनाते हैं और रात में उन्हें भोजन परोसते हैं. किसान बिलों से खुश नहीं हैं और हम उनका समर्थन कर रहे हैं."
Tweet
राष्ट्रपति पदक वापस करेंगे सेवानिवृत्त कमांडेंट
पटियाला: पंजाब होम गार्ड्स के एक सेवानिवृत्त कमांडेंट राय सिंह धालीवाल ने प्रदर्शनकारी किसानों के साथ एकजुटता के साथ अपने राष्ट्रपति पदक वापस करने की घोषणा की.
Tweet
जारी रहेगी किसानों की एमएसपी
कृषि मंत्री ने कहा कि मैंने किसानों को कहा है कि एमएसपी जारी रहेगी. इस पर कोई खतरा नहीं है. इसलिए किसी प्रकार की शंका करना बेबुनियाद है. एपीएमसी राज्य का विषय है, केंद्र सरकार राज्यों की मंडियों को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं करेगी.
किसानों की सभी शंकाओं का समाधान किया जायेगा: कृषि मंत्री
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के साथ शनिवार को हुई बैठक के बैठक के बाद शनिवार किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से पांचवें दौर की बैठक काफी अच्छे माहौल में हुई. कुछ विषयों पर पुनः अब 9 दिसंबर को बैठक होगी. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों की सभी शंकाओं का समाधान किया जायेगा. इसके लिए मैंने किसान संगठनों से आग्रह किया है कि उनके जो भी बिंदु या सुझाव हैं, वे एक-दो दिन में दे दें. साथ ही उन्होंने सर्दी व कोविड के चलते, किसानों से अपील की कि वे अपने आंदोलन को खत्म कर बुजुर्गों-बच्चों को तुरंत घर भेजें.