24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Farmers Protest: बुधवार को दिल्ली पहुंचेंगे मध्य प्रदेश के किसान, आंदोलन में होंगे शामिल

Farmers Protest latest updates live news: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार आज छठे दिन जारी है. राजधानी में प्रवेश (Farmers protest delhi) करने के तीन रास्तों पर किसान डेरा डालकर बैठे हुए हैं. दिल्ली सरकार (delhi government) ने किसानों को बुराड़ी में प्रदर्शन करने की अनुमति दी है लेकिन किसान जंतर-मंतर पर विरोध करने के लिए अड़े हुए हैं. इस बीच आज तीन बजे किसानों को बात करने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री (union minsiter) ने बुलाया है. किसानों के विरोध के कारण टिकरी और सिंघु बॉर्डर पुरी तरह बंद हैं. इस बीच किसानों ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गयी तो वे दिल्ली और दूसरे राज्यों को जोड़ने वाले सभी रास्तों को बंद कर देंगे. वहीं पुलिस ने संघु बॉर्डर पर हुए बवाल को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. किसान आंदोलन की हर अपडेट के लिए जुड़े रहें

लाइव अपडेट

बुधवार को दिल्ली पहुंच कर किसान आंदोलन में शामिल होंगे मध्य प्रदेश के किसान 

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के ग्रामीण क्षेत्र के किसान कहते हैं कि वे कल आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली की ओर मार्च करेंगे. किसान संगठनों ने बुधवार को दिल्ली जाने का फैसला किया है. मैं साथी किसानों से आग्रह करता हूं कि वे हमारे साथ मिलकर आवश्यक वस्तुओं को ले जाएं.

अच्छी रही बैठक, तीन दिसंबर को होगी वार्ता : केंद्रीय कृषि मंत्री

किसान नेताओं के साथ विज्ञान भवन में बातचीत के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि ''बैठक अच्छी रही और हमने फैसला किया है कि वार्ता तीन दिसंबर को होगी. हम चाहते थे कि एक छोटा समूह गठित किया जाये, लेकिन किसान नेता चाहते थे कि वार्ता सभी के साथ हो, हमें इससे कोई समस्या नहीं है.' साथ ही उन्होंने कहा है कि ''हम किसानों से अपील करते हैं कि वे विरोध प्रदर्शनों को स्थगित करें और वार्ता के लिए आएं. हालांकि, यह निर्णय किसानों की यूनियनों और किसानों पर निर्भर करता है. सरकार का कहना है कि आप अपने संगठनों से 4-5 लोगों के नाम देते हैं और एक समिति का गठन करते हैं, जिसमें सरकार के प्रतिनिधियों के साथ-साथ कृषि विशेषज्ञों के साथ नये कृषि कानूनों पर भी चर्चा होगी.

हिरासत में ली गयीं बिलकिस बानो

किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन देने पहुंची बिलकिस बानो को पुलिस ने सिंघू बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) पर हिरासत में ले लिया.

हम सभी मामलों पर अंतिम निर्णय चाहते हैं : नरेश टिकैत

बीकेयू के अध्यक्ष नरेश टिकैत गाजीपुर-गाजियाबाद (दिल्ली-यूपी) सीमा पर मंगलवार को कहा कि सरकार ने दोपहर तीन बजे पंजाब प्रतिनिधिमंडल को बुलाया. बाद में, सरकार आज शाम सात बजे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी. हम सभी मामले पर अंतिम निर्णय चाहते हैं.

किसानों की मांगों को लेकर उचित संवाद होना चाहिए : गहलोत

बुरारी की यात्रा के दौरान दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि ''एक उचित संवाद होना चाहिए और केंद्र को किसानों द्वारा प्रस्तावित सभी मांगों को स्वीकार करना चाहिए. क्योंकि, वे वास्तविक हैं. प्रदर्शनकारी स्थलों पर जाने का मेरा उद्देश्य किसानों के विरोध प्रदर्शन के लिए बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करना है.''

नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल ने की किसान नेताओं के साथ वार्ता

दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री, वाणिज्य व उद्योग और उपभोक्ता मामले व खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने विज्ञान भवन में किसान नेताओं के साथ बैठक की.

हम किसानों की बेटियां, विरोध का करेंगे समर्थन, सरकार को सुननी चाहिए हमारी बातें

शाहीन बाग कार्यकर्ता बिलकिस दादी ने कहा है कि ''हम किसानों की बेटियां हैं. हम आज किसानों के विरोध का समर्थन करेंगे. हम अपनी आवाज उठायेंगे, सरकार को हमारी बात सुननी चाहिए.

विज्ञान भवन पहुंचे किसान नेता, केंद्रीय कृषि मंत्री ने बातचीत के लिए बुलाया

दिल्ली: किसान नेता विज्ञान भवन पहुंचे. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बातचीत के लिए किसानों को बुलाया है.

किसानों के साथ विरोध में शामिल हुए भीम आर्मी चीफ

दिल्ली: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद गाज़ीपुर-गाजियाबाद (दिल्ली-यूपी) सीमा पर किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

तीन बजे की बैठक में शामिल होगा पंजाब किसान यूनियन

पंजाब किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आरएस मनसा ने कहा कि आज दोपहर सरकार द्वारा बुलाई गयी बैठक में वो तीन बजे शामिल होंगे.

किसानों के समर्थन में भीम आर्मी

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के हो रहे विरोध में अब भीम आर्मी भी किसानों के समर्थन में उतर गयी है. गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों के साथ भीम आर्मी के लोगों ने प्रदर्शन किया.

जेपी नड्डा के आवास पहुंचे राजनाथ सिंह

दिल्ली: किसानों के विरोध को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पहुंचे

जेपी नड्डा के आवास पहुंचे अमित शाह और नरेंद्र सिंह तोमर

किसानों के विरोध पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पहुंच गये हैं.

दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर पर ट्रैक्टर से हटाया गया बैरिकेड

गाजीपुर-गाजियाबाद (दिल्ली-यूपी) सीमा पर किए गए बैरिकेडिंग को हटाने के लिए प्रदर्शनकारी किसान ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते हैं.

सिंघू बॉर्डर के रूट को किया गया डाइवर्ट

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक सिंघू बॉर्डर अभी भी दोनों तरफ से बंद है. ट्रैफिक को मुकरबा चौक और जीटीके रोड से डाइवर्ट किया गया है.

दिल्ली के ऑटोरिक्शा और टैक्सी हड़ताल पर नहीं जायेंगे

दिल्ली ऑटोरिक्शा यूनियन और दिल्ली प्रदेश टैक्सी यूनियन के महामंत्री राजेंद्र सोनी ने कहा कि हम पूरे देश की तरह किसानों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि दिल्ली के ऑटोरिक्शा और टैक्सी हड़ताल पर नहीं जाएंगे. हम पहले ही 4 महीने के लिए काम से बाहर हो गए हैं और हड़ताल बर्दाश्त नहीं कर सकते.

मंत्री अनिल विज को दिखाए गये काले झंडे

अंबाला में किसानों ने 'किसान एकता जिंदाबाद' के नारे लगाए और कल पंजोखरा साहिब गुरुद्वारा के बाहर हरियाणा के मंत्री अनिल विज को काले झंडे दिखाए

टिकरी सीमा बंद, आवाजाही प्रभावित

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि किसी भी ट्रैफिक आंदोलन के लिए टिकरी सीमा बंद है. बदुसराय और झटीकरा बॉर्डर केवल दोपहिया यातायात के लिए खुले हैं. हरियाणा के लिए उपलब्ध खुली सीमाएं हैं - झारोदा, धनसा, दौराला, कापसहेरा, राजोखरी NH 8, बिजवासन / बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेरा.

किसानों के विरोध के कारण इन स़ड़कों पर है ट्रैफिक

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि सिंघू बॉर्डर अभी भी दोनों तरफ से बंद है. मुकरबा चौक और जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया. ट्रैफिक बहुत भारी है. कृपया सिग्नेचर ब्रिज से रोहिणी और इसके विपरीत, GTK रोड, NH 44 और सिंघू बॉर्डर तक बाहरी रिंग रोड से बचें.

देश के सभी किसान समूहों को वार्ता के लिए बुलाए सरकार

दिल्ली में पंजाब किसान संघर्ष समिति के संयुक्त सचिव सुखविंदर एस सब्रन ने कहा कि देश में किसानों के 500 से अधिक समूह हैं, लेकिन सरकार ने केवल 32 समूहों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है. बाकी को सरकार द्वारा नहीं बुलाया गया है. हम तब तक बातचीत नहीं करेंगे, जब तक सभी समूहों को नहीं बुलाया जाता.

किसानों के समर्थन में उतरा खाप पंचायत 

किसानों के प्रदर्शन में हरियाणा की 130 खाप पंचायत भी आज से शामिल हो रही है. इसकी घोषणा मंगलवार को खाप पंचायतों की ओर से कर दी गई थी. खाप पंचायतों के प्रवक्ता जगबीर मलिक ने कहा कि वे लोग किसानों के प्रदर्शन का हिस्सा शुरू से ही हैं, अब सभी खाप पंचायतों ने सहमति से यह निर्णय किया है कि वे किसानों के प्रदर्शन में शामिल भी होंगे.

Posted By: Pawan Singh 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें