Delhi Violence : गणतंत्र दिवस पर हुए लाल किला हिंसा का मास्टरमाइंड दीप सिद्धू अरेस्ट, पुलिस ने रखा था एक लाख रुपये का इनाम

Deep Sidhu Arrested by Delhi Police : दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 26 जनवरी में हुई दिल्ली हिंसा(Delhi Violence) के मास्टमाइंड दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को गिरफ्तार कर लिया है. तीन फरवरी (3 February 2021) को दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू (Deep Sidhu), जुगराज सिंह(Jugraj Singh) समेत चार लोगों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया था. 26 जनवरी (Republic Day) को उपद्रवियों की भीड़ ने लाल किले (Red Fort) पर पहुंचकर उत्पात मचाया था और अपना झंडा फहरा दिया था. प्राचीर पर निशान साहिब (Nishan Sahib) फहराए जाने की घटना की पूरे देश में आलोचना हुई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2021 11:09 AM

Delhi Violence का आरोपी Deep Sidhu गिरफ्तार, भीड़ को Lal Quila ले गया था, जानें क्या हुआ खुलासा

Deep Sidhu Arrested by Delhi Police : दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 26 जनवरी में हुई दिल्ली हिंसा(Delhi Violence) के मास्टमाइंड दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को गिरफ्तार कर लिया है. तीन फरवरी (3 February 2021) को दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू (Deep Sidhu), जुगराज सिंह(Jugraj Singh) समेत चार लोगों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया था. 26 जनवरी (Republic Day) को उपद्रवियों की भीड़ ने लाल किले (Red Fort) पर पहुंचकर उत्पात मचाया था और अपना झंडा फहरा दिया था. प्राचीर पर निशान साहिब (Nishan Sahib) फहराए जाने की घटना की पूरे देश में आलोचना हुई थी.

Next Article

Exit mobile version