13 फरवरी को किसान फिर करेंगे दिल्ली मार्च, हरियाणा में इंटरनेट सेवा बंद, सीमा पर बढ़ाई जा रही सुरक्षा

किसानों के दिल्ली कूच करने को लेकर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है. साथ ही बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बॉर्डर को सील किया जा रहा है. साथ ही पुलिस और प्रशासन जगह-जगह बैरिकेडिंग कर रही है.

By Pritish Sahay | February 10, 2024 8:48 PM

13 फरवरी को हरियाणा के किसानों ने दिल्ली मार्च का ऐलान किया है. किसानों के आंदोलन को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. किसानों के दिल्ली कूच करने को लेकर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है. साथ ही बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. किसानों के विरोध को देखते हुए हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर, मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क एसएमएस और सभी डोंगल सेवाओं को निलंबित कर दिया है. यह आदेश 11 फरवरी की सुबह 6 बजे से 13 फरवरी की रात 11 बजकर 59 मिनट तक लागू रहेगा.

Next Article

Exit mobile version