Loading election data...

Farmers Protest : सरकार हमेशा किसानों के साथ वार्ता के लिए तैयार, भलाई के लिए लाया गया कृषि कानून

Farmers Protest, agricultural law, Rajnath Singh केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आज 19वें दिन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आज किसान नेताओं ने भूख हड़ताल भी की. सरकार के साथ अब तक बात नहीं बनी है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा, सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2020 4:17 PM

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आज 19वें दिन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आज किसान नेताओं ने भूख हड़ताल भी की. सरकार के साथ अब तक बात नहीं बनी है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा, सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है.

सरकार किसानों की भलाई के लिए ही कृषि कानून लेकर आयी है. रक्षा मंत्री ने कहा, सरकार हमेशा किसानों से वार्ता के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि क्षेत्रों में सुधारों पर फोकस किया गया है. हमारी सरकार हमेशा से देश के किसानों के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखती आयी है.

उद्योग चैंबर ‘फिक्की’ की वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा हमारे कृषि क्षेत्र के खिलाफ कभी कोई प्रतिगामी कदम उठाने का सवाल ही नहीं उठता. हाल के सुधारों को भारतीय किसानों के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखकर किया गया है.

उन्होंने कहा, हम अपने किसान भाइयों की बात सुनने के हमेशा इच्छुक हैं, उनके भ्रम दूर करने का हर वह आश्वासन देने को तैयार हैं, जोकि हम दे सकते हैं. हमारी सरकार हमेशा वार्ता एवं चर्चा के लिए तैयार है. सिंह ने कहा कि कृषि एक ऐसा क्षेत्र है, जो कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रतिकूल प्रभावों से बचने में सक्षम रहा. उन्होंने कहा, हमारी फसलें और उनकी खरीद प्रचुर मात्रा में है और हमारे गोदाम भरे हुए हैं.

Also Read: Kisan Andolan, Farmers Protest Live Updates: आंदोलन का 19 वां दिन, आज होगी कृषि मंत्री से किसानों की मुलाकात

गौरतलब है कि नये कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के साथ पूरा विपक्ष और कई मशहूर लोग खड़े हैं. किसान कानून रद्द करने की मांग पर अड़े हैं. दूसरी ओर सरकार ने भी साफ कर दिया है कि कानून किसी भी हाल में रद्द नहीं किया जाएगा, हालांकि संशोधन के लिए सरकार तैयार है.

posted by – arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version