Farmers Protest: 20 दिनों से आमरण अनशन पर हैं किसान नेता दल्लेवाल, SC ने पंजाब सरकार को किया आगाह

Farmers Protest: सुप्रीम कोर्ट ने 20 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर चिंता जताई है. कोर्ट ने पंजाब सरकार को फौरन उचित कदम उठाने का निर्देश दिया.

By ArbindKumar Mishra | December 18, 2024 7:31 PM
an image

Farmers Protest: किसान आंदोलन पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पंजाब के अधिकारियों से किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की स्वास्थ्य स्थिति से तुरंत निपटने का आदेश दिया. कोर्ट ने किसान नेता के स्वास्थ्य को देखते हुए असाधारण कदम उठाने को कहा. कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 19 दिसंबर को दोपहर 2 बजे करेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को किया आगाह

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने पंजाब के अधिकारियों को किसान नेता के साथ कुछ भी अनहोनी होने पर होने वाले नतीजों के बारे में आगाह किया.

किसान आंदोलन से जुड़ी और भी खबरें यहां देखें

कोर्ट ने कहा- किसान नेता के साथ कुछ भी अनहोनी हुआ, तो पंजाब सरकार होगी जिम्मेदार

पीठ ने पंजाब से कहा, “अगर कुछ अनहोनी होती है तो पूरी राज्य मशीनरी को दोषी ठहराया जाएगा. गंभीर नतीजों पर विचार करें. कोई दबाव महसूस न करें और जो आवश्यक है वह करें.”

कोर्ट ने कहा- किसान नेता दल्लेवाल का जीवन किसी भी आंदोलन से कीमती

इससे पहले 13 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और पंजाब से कहा था कि वे खनौरी सीमा पर आमरण अनशन पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक दल्लेवाल को आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करें. उस समय कोर्ट ने कहा था, “उनका जीवन किसी भी आंदोलन से कीमती है.”

Also Read: Farmer Protest Video : शंभू बॉर्डर पर जमकर बवाल, पुलिस से भिड़े किसान, दागे गए आंसू गैस के गोले

26 नवंबर से अनशन में हैं किसान नेता दल्लेवाल

किसान नेता दल्लेवाल 26 नवंबर से केंद्र सरकार के खिलाफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर आमरण अनशन पर हैं. सुप्रीम कोर्ट ने शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की शिकायतों के समाधान के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति से कहा था कि वह किसानों को समझाए कि या तो वे अपना धरना स्थल बदल दें और राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू यातायात के लिए खाली कर दें या फिर कुछ समय के लिए धरना रोक दें.

Exit mobile version