Farmers Protest Against New Farm Laws Latest Updates केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में राजधानी दिल्ली में पिछले कई महीनों से जारी किसानों के आंदोलन के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को बड़ा एलान किया है. राकेश टिकैत ने कहा कि 26 मार्च को भारत बंद होगा, तो किसान चिल्ला बॉर्डर भी बंद करेंगे. बता दें कि चिल्ला बॉर्डर नोएडा को दिल्ली से जोड़ता है. किसान नेता ने कहा कि चिल्ला बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में किसान अपना आंदोलन तेज करेंगे.
एक प्रमुख न्यूज चैनल के साथ बातचीत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जरूरत पड़ी, तो हम चिल्ला बॉर्डर पर गाजीपुर बॉर्डर की तर्ज पर आंदोलन शुरू करेंगे. किसान नेता राकेश टिकैत ने बंगाल में जाकर किसान महापंचायत की और भाजपा को वोट न करने की अपील की. राकेश टिकैत ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी वाले विपक्ष में थे, तब हमारे साथ थे और तब की सरकार को उखाड़ फेंकने में हमारी मदद भी ली. उन्होंने कहा कि अब ये सत्ता में है, तो यह भी वही काम कर रहे हैं जो पिछली सरकारों ने किया.
राकेश टिकैत ने कहा कि नोएडा के लोकल बच्चों को रोजगार नहीं मिल रहा है. इंडस्ट्री के एचआर लोकल बच्चों को कंसीडर नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत और नोएडा के जाट और गुर्जरों को यहां पर नहीं रखा जाता है. जिनकी जमीन गई है, उन्हें नौकरी में नहीं रखा जाता है. खासतौर पर नोएडा के लोगों को, ये लोग कहां जाएंगे. किसान नेता ने कहा कि गुजरात के नमक किसानों को आजादी दिलवाने के लिए वे वहां भी जाएंगे. उन्होंने अप्रैल में गुजरात जाने के कार्यक्रम की जानकारी दी. राकेश टिकैत ने पश्चिम बंगाल में जाकर किसान महापंचायत की और केंद्र की सत्ताधारी भाजपा को वोट न देने की अपील की.
Also Read: EPFO : घर बैठे ऐसे चेक करें अपना ईपीएफ अकाउंट बैलेंस!, इन बेहद आसान तरीके को आप भी आजमाएं
Upload By Samir Kumar