Farmers Protest नये कृषि कानूनों (New Farms Bill) का विरोध कर रहे किसानों के आंदोलन की मार पंजाब में मोबाइल टावरों पर पड़ रही है. आरोप है कि नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान और उनके सहयोगी मोबाइल टावरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. पंजाब सरकार की चेतावनी के बावजूद मोबाइल टावरों को निशाना बनाने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. जिससे लोगों को एटीएम से कैश निकालने में दिक्कत आ रही है. साथ ही इसका असर बिजनेस पर भी दिखाई देने लगा है. जिसको लेकर लोगों में अब गुस्सा फूटने लगा है.
गौर हो कि इससे पहले किसानों पर रिलायंस पेट्रोल पंप, रिलायंस रिटेल पर अपना गुस्सा उतारने का आरोप लगा था. रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक पंजाब में 1500 से ज्यादा मोबाइल टावरों को नुकसान पहुंचाया जा चुका है. इनमें से कई मोबाइल टावरों की बिजली काट दी गयी है, तो कई जगह तार के बंडल जला दिये गये हैं.
चर्चा है कि किसानों के बीच धारणा है कि नये कृषि कानूनों का सबसे ज्यादा फायदा उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी की फर्मों को होगा. इस कारण किसान इन कंपनियों के संसाधनों पर ही अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया जा रहा है कि शनिवार तक 1411 मोबाइल टावरों को नुकसान पहुंचाया गया था और सोमवार को ये आंकड़ा 1500 से पार हो गया है.
पंजाब सरकार की सख्त चेतावनी के बावजूद मंगलवार को भी करीब 63 मोबाइल टावरों को नुकसान पहुंचाया गया. उधर, दिल्ली से किसान नेताओं ने भी मोबाइल टावरों को नुकसान न पहुंचाने की अपील की है. वहीं, भाजपा ने इसे कांग्रेस की साजिश करार दिया.
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को पुलिस को मोबाइल टावरों को निशाना बनाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था. अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने इस बारे में कई बार अपील की, लेकिन इसे नजरअंदाज किया गया. इस वजह से उन्हें अपना रुख सख्त करना पड़ रहा है. सीएम ने कहा भी कि अगर मोबाइल सेवाएं प्रभावित होती हैं, तो इससे आम लोग, विद्यार्थी, घर से काम कर रहे पेशेवरों के अलावा बैंकिंग सेवाओं पर भी असर पड़ेगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शन कर रहे किसानों द्वारा पंजाब के गांवों और कस्बों में जियो मोबाइल टावरों को नुकसान पहुंचाया गया. जिससे कई इलाके प्रभावित हुए हैं. लोगों की रोजाना जरूरतों से लेकर कारोबार पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है. मोबाइल नेटवर्क न मिलने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एटीएम से पैसे निकालने और ऑनलाइन पेमेंट में दिक्कतें आ रही हैं. लोग देश और दुनिया से कटा हुआ महसूस कर रहे हैं. मोबाइल टावरों को क्षति पहुंचने से बिजनेस पर भी इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है.
वहीं, मिल रही जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिन के दौरान जिन टावरों को नुकसान पहुंचाया गया है, उनमें से करीब सात सौ टावरों की जियो ने मरम्मत कर दी है. बावजूद इसके मिल रही जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर तक 826 साइटें बंद थी.
Upload By Samir Kumar