15 मार्च को पूरे देश के मजदूर और कर्मचारी सड़क पर उतरेंगे, निजीकरण के विरोध में रेलवे स्टेशनों के बाहर करेंगे प्रदर्शन : योगेंद्र यादव
Labourers & Employees Protest Across The Country Against Privatisation केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के बीच संयुक्त स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने मंगलवार को बड़ी घोषणा की है. योगेंद्र यादव ने कहा कि 10 ट्रेड यूनियंस के साथ हमारी बैठक हुई है. सरकार सार्वजनिक क्षेत्रों का जो निजीकरण कर रही है, उसके विरोध में 15 मार्च को पूरे देश के मजदूर और कर्मचारी सड़क पर उतरेंगे और रेलवे स्टेशनों के बाहर जाकर धरना-प्रदर्शन करेंगे.
Labourers & Employees Protest Across The Country Against Privatisation केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के बीच संयुक्त स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने मंगलवार को बड़ी घोषणा की है. योगेंद्र यादव ने कहा कि 10 ट्रेड यूनियंस के साथ हमारी बैठक हुई है. सरकार सार्वजनिक क्षेत्रों का जो निजीकरण कर रही है, उसके विरोध में 15 मार्च को पूरे देश के मजदूर और कर्मचारी सड़क पर उतरेंगे और रेलवे स्टेशनों के बाहर जाकर धरना-प्रदर्शन करेंगे.
In today's meeting of Samyukt Kisan Morcha, we have finalised the programmes till March 15. On March 6 when the protest enters Day 100, farmers will block Kundli–Manesar–Palwal Expressway at different points between 11 am & 4 pm: Yogendra Yadav, Swaraj India pic.twitter.com/PJ6cRPgBUS
— ANI (@ANI) March 2, 2021
योगेंद्र यादव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आज की बैठक में हमने 15 मार्च तक के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे दिया है. 6 मार्च को जब आंदोलन 100वें दिन में प्रवेश करेगा, तो किसान सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे को अलग-अलग स्थानों पर रोकेंगे.
वहीं, 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (इंटरनेशनल वुमेन डे) के मौके पर सभी प्रदर्शन स्थलों पर महिला प्रदर्शनकारियों को आगे रखा जाएगा. जबकि, 5 मार्च से कर्नाटक में एमएसपी दिलाओ आंदोलन शुरू किया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फसलों के लिए एमएसपी सुनिश्चित करने की मांग की जाएगी.
स्वराज इंडिया के प्रमुख ने कहा कि पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में हम लोगों से भाजपा और उसके सहयोगियों को दंड देने की अपील करेंगे, जो किसान विरोधी कानून लाए थे. हम चुनावी राज्यों में जाएंगे. यह कार्यक्रम 12 मार्च को कोलकाता में एक सार्वजनिक बैठक के साथ शुरू होगा.
Also Read: भारत में कोरोना के खिलाफ जंग में महाराष्ट्र, केरल समेत इन पांच राज्यों ने बढ़ायी टेंशन, जानिए अब तक के ताजा अपडेट्सUpload By Samir Kumar