Farmers Protest : राकेश टिकैत बोले- आंदोलन में शराब का इस्तेमाल क्यों!, कांग्रेस नेता विद्या रानी के बयान पर पलटवार
Farmers Protest Latest News Updates भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार को कांग्रेस की नेता विद्या रानी के बयान पर पलटवार किया है. किसान नेता राकेश टिकैत ने सवाल करते हुए कहा कि आंदोलन में शराब का क्या इस्तेमाल है. मुझे नहीं पता कि वह ऐसी टिप्पणी क्यों कर रही है.
Farmers Protest Latest News Updates भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार को कांग्रेस की नेता विद्या रानी के बयान पर पलटवार किया है. किसान नेता राकेश टिकैत ने सवाल करते हुए कहा कि आंदोलन में शराब का क्या इस्तेमाल है. मुझे नहीं पता कि वह ऐसी टिप्पणी क्यों कर रही है.
What is the use of liquor here? I don't know why she's making such comments. Such people don't have anything to do with the movement. It's wrong & shouldn't be done. They can distribute whatever they want to, at their movement: Rakesh Tikait, BKU on Congress' Vidya Rani's remark pic.twitter.com/FPNe9tuekn
— ANI (@ANI) February 15, 2021
राकेश टिकैत ने साथ ही कहा कि ऐसे लोगों को किसान आंदोलन से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि विद्या रानी को ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. ये गलत है और ऐसे लोग अपने आंदोलन में जो चाहें, वितरित कर सकते हैं. गौर हो कि जींद के नरवाना से विधान सभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहीं विद्यारानी दनौदा ने रविवार को कहा था कि दिल्ली बॉर्डर पर किसान धरने पर बैठे हैं. कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हमें उनकी मदद करनी चाहिए और उनकी सहायता पैसे, शराब, सब्जी व अन्य तरीकों से की जा सकती है.
वहीं, गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सीमा पर चल रही सावित्रीबाई फुले पाठशाला में बच्चों को पढ़ाया. उन्होंने कहा, ये पाठशाला यहां 22 जनवरी से चल रही है. इसमें झुग्गी झोपड़ी के बच्चे पढ़ने आते हैं. आज मैंने उन बच्चों को पढ़ाया और उनसे बात की.
Also Read: बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में जांच के दौरान 28 लोग मिले कोरोना संक्रमित, नर्सिंग होम से पाए गए 40 पॉजिटिवUpload By Samir Kumar