सरकार को किसानों के साथ बैठक जारी रखनी चाहिए, समस्या का समाधान निकालना जरूरी : कैप्टन अमरिंदर सिंह
Farmers Protest पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि मेरी सहानुभूति पूरी तरह से किसानों के साथ है. नये कृषि कानून के खिलाफ जारी आंदोलन पर अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों की समस्या का समाधान बातचीत के जरिए निकालने पर जोर दिया है.
Farmers Protest पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि मेरी सहानुभूति पूरी तरह से किसानों के साथ है. नये कृषि कानून के खिलाफ जारी आंदोलन पर अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों की समस्या का समाधान बातचीत के जरिए निकालने पर जोर दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ये बातें कही. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सरकार को किसानों के साथ बैठक जारी रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार के साथ बात करने जाना चाहिए. पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समस्या का कोई समाधान निकालना चाहिए. मेरी सहानुभूति पूरी तरह किसानों के साथ है.
I think that the government should continue its contact with the farmers and the farmers must go to the meetings. This must be resolved. It cannot continue like this: Punjab CM Captain Amarinder Singh, to ANI. https://t.co/okoI7iNzJY
— ANI (@ANI) January 29, 2021
इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में हुए हिंसा मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि इस घटना को प्रकाश जावडे़कर की पार्टी भाजपा के समर्थकों और कार्यकर्ता ने आम आदमी पार्टी के साथ मिलीभगत कर भड़काया था. इस समूचे घटनाक्रम में कांग्रेस कहीं भी नहीं थी.
कांग्रेस और पंजाब सरकार पर लगाये गये आरोपों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साथ ही कहा कि लाल किले पर निशान साहिब लहराते समय कैमरे में कैद चेहरे कांग्रेस के नहीं, बल्कि भाजपा और आप कार्यकर्ता और समर्थकों के हैं. उन्होंने कहा कि यहां तक कि 26 जनवरी को इस घटना के लिए किसान भी जिम्मेदार नहीं हैं और बिना शक समाज विरोधी तत्वों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया, जिन्होंने ट्रैक्टर रैली में घुसपैठ कर ली थी.
Upload By Samir Kumar