Farmers Protest : गाजीपुर बॉर्डर पर कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे किसानों के फ्री में पॉलिश कर रहे जूते

Farmers Protest नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन पर देश और दुनिया की नजरें टिकी है. इस बीच किसानों को सरकार और आम लोगों से कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराये जाने की खबरें भी सुर्खियां बनती है. ऐसा ही एक मामला गाजीपुर बॉर्डर पर रविवार को देखने को मिला. जहां कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे किसानों के जूते फ्री में पॉलिश कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2021 10:37 PM

Farmers Protest नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन पर देश और दुनिया की नजरें टिकी है. इस बीच किसानों को सरकार और आम लोगों से कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराये जाने की खबरें भी सुर्खियां बनती है. ऐसा ही एक मामला गाजीपुर बॉर्डर पर रविवार को देखने को मिला. जहां कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे किसानों के जूते फ्री में पॉलिश कर रहे हैं.

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सीमा गाजीपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों के जूते कुछ लोग फ्री में पॉलिश कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उनमें से एक व्यक्ति ने बताया कि हम सभी यहां सेवा दे रहे हैं. हमारे किसान भाई इतनी दूर से आए हैं. ये किसान भाइयों का साथ देने का हमारा तरीका है.

इससे पहले गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बॉर्डर पर दंगल का आयोजन किया. दिल्ली यूपी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के बीच इस तरह के कई आयोजनों को पहले भी किये जाने की खबरें आती रही है. किसान एक दूसरे को सहयोग करने और मनोबल बढ़ाने के लिए इस तरह का आयोजन करते रहते है.

Also Read: कोरोना वायरस की नयी लहर से जानिए क्यों बढ़ी चीन की टेंशन Also Read: दिल्ली के द्वारका में बन रहे मॉल की मिट्टी धंसी, एक की मौत, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version