Farmer Protest: दिल्ली में शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी जाए, बोले किसान नेता
Farmers Protest : किसानों और सुरक्षा कर्मियों के बीच जारी गतिरोध के मध्य तीन केंद्रीय मंत्रियों की एक समिति आज चंडीगढ़ में किसान नेताओं से एक फिर बात करेगी. कृषि व किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसान नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं. किसान आंदोलन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ...
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढ़ेर ने कहा है कि हम पूरी तरह सकारात्मक हैं. बैठक से हमें काफी उम्मीद है. आज हमारी मंत्रियों के साथ बैठक है और हम चाहते हैं कि पीएम मोदी उनसे बातचीत करें ताकि हम अपनी मांगों के समाधान तक पहुंच सकें. हमें दिल्ली में शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी जानी चाहिए.
किसान रेलवे ट्रैक जाम कर करेंगे विरोधआंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज के विरोध में किसानों ने पंजाब में रेल रोको आंदोलन का फैसला किया है. किसानों ने कहा है कि वे कल यानी गुरुवार से पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम करेंगे.
अपनी मांगों को लेकर किसानों के जारी आंदोलन के बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि मैं विभिन्न किसान संगठनों के सभी नेताओं से आग्रह करना चाहूंगा कि वे सहयोग करें और संवाद करें ताकि आम लोगों को परेशानी न हो, सरकार इस संबंध में प्रतिबद्ध है. हमने उन्हें आश्वासन दिया है प्रशासनिक प्रकृति के सभी कार्यों में तेजी लाई जाएगी. लेकिन नए कानून बनाने में अभी बहुत सी बातों पर विचार करना है. आने वाले दिनों में हम किसान संगठनों से चर्चा करना चाहते हैं और कोई भी संभावित समाधान पर विचार करना चाहते हैं .
#WATCH | Delhi: Union Minister Arjun Munda who is also negotiating with farmer leaders speaks on Farmers' protest.
— ANI (@ANI) February 14, 2024
He says, "…I would like to urge all the leaders from different farmers' organizations to cooperate and communicate so that the common people shouldn't have to… pic.twitter.com/vcrg0YaY4Y
किसानों का आंदोलन आज यानी बुधवार को भी जारी है. किसानों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए हरियाणा सरकार ड्रोन से निगरानी कर रही है. इधर पंजाब के अधिकारियों ने शंभू सीमा पर उनके क्षेत्र में आंदोलनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने के लिए हरियाणा की ओर से द्वारा ड्रोन के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है. पंजाब के पटियाला के उपायुक्त शौकत अहमद पर्रे ने अंबाला के उपायुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि वे अंबाला के पास शंभू सीमा पर पंजाब के क्षेत्र के अंदर अपने ड्रोन न भेजें. बता दें, हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को उन किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने के वास्ते एक ड्रोन तैनात किया था.
किसानों ने प्रदर्शन को दिया विराम, बुधवार को फिर करेंगे दिल्ली कूचहरियाणा, पंजाब और यूपी के किसानों ने मंगलवार को अपने प्रदर्शन को विराम दे दिया है. हालांकि उन्होंने बुधवार को फिर से दिल्ली कूच करने का प्लान बनाया है
किसान आंदोलन के कारण सिंघू बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम, गाड़ियों की लगी लंबी कतारकिसानों के विरोध के मद्देनजर सख्त सुरक्षा उपायों के बीच दिल्ली में सिंघू सीमा के पास भारी यातायात जाम देखा गया. जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.
#WATCH | Heavy traffic snarl seen near Singhu border in Delhi amid strict security measures in view of farmers' protest.
— ANI (@ANI) February 13, 2024
(Drone visuals) pic.twitter.com/RRLtqxWKM9
किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा, हम जो कह रहे हैं वह कोई नई मांग नहीं है. सरकार द्वारा हमसे की गई प्रतिबद्धता थी. हमने उन प्रतिबद्धताओं की ओर सरकार का ध्यान बार-बार आकर्षित करने की कोशिश की थी. लेकिन सरकार आज तक कोई गंभीरता नहीं दिखाई.
#WATCH | Farmer leader Jagjit Singh Dallewal says, "…What we are saying is not a new demand. That was a commitment to us by the Government. We had tried to draw the attention of Government towards those commitments again and again. But the Government showed no seriousness to… pic.twitter.com/1WugnC6sAQ
— ANI (@ANI) February 13, 2024
दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के कारण गाजीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है.
#WATCH | Delhi: Heavy traffic snarl at Ghazipur border in view of the farmers' protest.#FarmersProtest2024 pic.twitter.com/BMmVFVQ9vi
— ANI (@ANI) February 13, 2024
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, आज किसान दिल्ली की ओर मार्च कर रहे हैं. उन्हें रोका जा रहा है, उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं… वो क्या कह रहे थे? वे सिर्फ अपने परिश्रम का फल मांग रहे हैं. भाजपा सरकार ने एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की लेकिन वे एमएस स्वामीनाथन की कही गई बात को लागू करने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया कि किसानों को वास्तव में एमएसपी का कानूनी अधिकार दिया जाना चाहिए. लेकिन बीजेपी सरकार ऐसा नहीं कर रही… जब भारत सरकार सत्ता में आएगी, तो हम भारत के किसानों को एमएसपी की गारंटी देने वाला (कानून) देंगे. स्वामीनाथन रिपोर्ट में जो कहा गया है, हम उसे पूरा करेंगे.
कई जवान भी हुए घायलहरियाणा में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा में तैनात कर्मी भी घायल हुए हैं. किसानों को उग्र प्रदर्शन के दौरान रैपिड एक्शन फोर्स के कुछ जवान घायल हुए है. घायल जवानों को अंबाला के सिविल अस्पताल में लाया गया. गौरतलब है कि मंगलवार सुबह से ही किसानो सीमा पर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जगहों पर उनकी सुरक्षाकर्मियों से झड़पे भी हुई हैं.
#WATCH | Haryana: Rapid Action Force personnel injured during farmers' protest, brought to Civil Hospital, in Ambala. pic.twitter.com/An1EuaBD5k
— ANI (@ANI) February 13, 2024
किसानों के विरोध पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि वे केंद्र सरकार से बात करना चाहते थे. केंद्र सरकार के मंत्री बात करने के लिए यहां आए. दो बार बातचीत हो चुकी है और वे उनके साथ आगे की बातचीत से इनकार भी नहीं कर रहे हैं. अनिल विज ने कहा कि फिर भी किसान दिल्ली जाने पर अड़े हुए हैं. वे दिल्ली क्यों जाना चाहते हैं? ऐसा लगता है कि उनका कोई और मकसद है. हम शांति भंग नहीं होने देंगे. उन्हें अपना आह्वान वापस लेना चाहिए.
#WATCH | On farmers' protest, Haryana Home Minister Anil Vij says, "They wanted to talk to the central government, but the central government (officials) has come here to talk. Talks have been held twice and they are not denying having further talks with them. Still, they are… pic.twitter.com/hYbrQdYDSR
— ANI (@ANI) February 13, 2024
हरियाणा-पंजाब की शंभू सीमा पर किसान जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी किसानों को रोकने और तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें की है. वहीं, किसान दिल्ली में दाखिल होने की पूरी कोशिश कर रहे है. कई जगहों पर किसानों ने बैरिकेड को हटा दिया है.
#WATCH | Police use water cannons to disperse the protesting farmers at the Haryana-Punjab Shambhu border. pic.twitter.com/TbdXCytCMX
— ANI (@ANI) February 13, 2024
दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. पुलिस किसानों को रोकने की पूरी कोशिश कर रही है. वहीं, प्रदर्शनकारी किसानों ने हरियाणा-पंजाब की शंभू सीमा पार करने की कोशिश कर रहे हैं. किसानों ने सीमेंट बैरिकेड को जबरन हटा दिया है.
अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर कसा तंजसपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा है कि जो कुछ हो रहा है और जिस प्रकार की खबरें आ रही हैं कि आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. किसानों को रोकने के लिए और आंदोलन खत्म करने के लिए कीलों के साथ-साथ दीवारें तक खड़ी की गई. प्रशासन के माध्यम से सरकार जो कर सकती थी कर रही है. दिल्ली की सरकार किसानों की आवाज को दबाना चाहती है. ये वही सरकार के लोग हैं जिन्होंने किसानों से कहा कि उनकी आय दोगुनी हो जाएगी, फसल की कीमत मिलेगी, MSP लागू करेंगे.
#WATCH लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "जो कुछ हो रहा है और जिस प्रकार की खबरें आ रही हैं कि आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। किसानों को रोकने के लिए और आंदोलन खत्म करने के लिए कीलों के साथ-साथ दीवारें तक खड़ी की गई। प्रशासन के माध्यम से सरकार जो कर सकती थी कर रही है।… pic.twitter.com/CyPwjZRAgn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसानों के समर्थन में बयान दिया है. ममता बनर्जी ने कहा है कि किसानों पर बीजेपी के बर्बर हमले की निंदा करती हूं. बता दें, हरियाणा में प्रदर्शनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गये थे. जिसके बाद ममता बनर्जी की बयान आया है.
पुलिस ने आंसू गैस को गोले छोड़ेदिल्ली चलो मार्च को लेकर किसानों का आंदोलन जोर पकड़ रहा है. पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों ने जमकर बवाल किया. किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस को गोले छोड़े.
#WATCH पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस को गोले छोड़े। pic.twitter.com/zmHpRAI8Kk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
किसानों के दिल्ली चलो मार्च को देखते हुए पूरे प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने बताया कि यहां 11 कंपनियां तैनात की गई हैं. उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यहां कोई कानून-व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े और नागरिकों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो. फिलहाल, दिल्ली से लगने वाले टिकरी बॉर्डर की ओर किसान कोई मार्च नहीं निकाले हैं.
#WATCH हरियाणा : "यहां 11 कंपनियां तैनात हैं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यहां कोई कानून-व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े और नागरिकों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो। फिलहाल, टिकरी बॉर्डर(दिल्ली के साथ) की ओर कोई मार्च नहीं है, लेकिन स्थिति गतिशील है और हम विभिन्न स्रोतों का उपयोग… pic.twitter.com/F7f5OM0h7J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
#WATCH | Farmers continue 'Delhi Chalo' march on Ambala highway, onward to Punjab-Haryana Shambhu border pic.twitter.com/PPYFTJYyNS
— ANI (@ANI) February 13, 2024
किसानों के आज दिल्ली कूच को देखते हुए बवाना स्टेडियम को जेल बनाने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को दिल्ली सरकार ने खारिज कर दिया है. केंद्र के प्रस्ताव पर दिल्ली सरकार के गृह मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि किसानों की मांगें जायज है. शांतिपूर्ण विरोध करना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है. इसलिए किसानों को गिरफ्तार करना गलत है.
Delhi Government rejects the central government's proposal to convert Bawana Stadium into a jail in view of the farmers' march to Delhi today.
— ANI (@ANI) February 13, 2024
On the Centre's proposal, Delhi Government Home Minister Kailash Gehlot says "The demands of the farmers are genuine. It is the… pic.twitter.com/dxjvYTrKbq
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने सीमाओं पर भारी अवरोधक लगाए जाने पर कहा कि पंजाब, हरियाणा की सीमाएं अंतरराष्ट्रीय सीमा की तरह लग रही हैं. हम नहीं कह रहे कि हम सड़कें अवरुद्ध कर देंगे, सरकार खुद सड़कें अवरुद्ध कर रही है.
मेट्रो स्टेशन बंदउद्योग भवन मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1, 3 और 4 को प्रवेश और निकास के लिए ‘सुरक्षा कारणों’ से बंद कर दिया गया है. वहीं केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट 2 शाम तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
हरियाणा सरकार किसानों को कर रही है ‘प्रताड़ित’दिल्ली चलो मार्च को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हरियाणा सरकार राज्य में किसानों को ‘प्रताड़ित’ कर रही है.
फतेहगढ़ साहिब से ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरूकिसानों ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू कर दिया है जिसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है.
#WATCH | Farmers begin their 'Delhi Chalo' march from Fatehgarh Sahib in Punjab. pic.twitter.com/WE7mXiPu9J
— ANI (@ANI) February 13, 2024
किसानों के ‘दिल्ली चलो’ विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट बंद किया गया जिसका वीडियो सामने आया है.
#WATCH दिल्ली: किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट बंद किया गया। pic.twitter.com/GMG5c8sPQn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च से पहले मंगलवार को दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम लगने लगा है जिसका वीडियो सामने आया है.
#WATCH | Heavy traffic snarl witnessed at Delhi-Noida Chilla border ahead of farmers' 'Delhi Chalo' march today. pic.twitter.com/PryL0CD0Dl
— ANI (@ANI) February 13, 2024
किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च की वजह से गाजीपुर बॉर्डर सील कर दिया गया है. इस कारण गाजीपुर बॉर्डर पर लंबा जाम नजर आ रहा है. यहां बड़ी संख्या में पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल भी तैनात किया गया है.
#WATCH | Delhi: Heavy traffic snarl witnessed at Ghazipur border ahead of farmers' 'Delhi Chalo' march today. pic.twitter.com/E22ln3IsY1
— ANI (@ANI) February 13, 2024
एसपी सिटी-पटियाला, मोहम्मद सरफराज ने मंगलवार को किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च से पहले दिल्ली की शंभू सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जिसका वीडियो सामने आया है.
#WATCH अंबाला, हरियाणा: SP सिटी-पटियाला, मोहम्मद सरफराज ने आज किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च से पहले दिल्ली की शंभू सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। pic.twitter.com/E15xdkJBz5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
किसान नेता लखविंदर सिंह ने कहा है कि सभी लोग एकदम तैयार हैं. हम नहीं चाहते कि हमारी वजह से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़े. आगे क्या होता है देखते हैं.
#WATCH फतेहगढ़ साहिब, पंजाब: किसान नेता लखविंदर सिंह ने कहा, "…सभी लोग एकदम तैयार हैं। बैठक चल रही हैं… हम नहीं चाहते कि हमारी वजह से आम जनता को परेशानी हो… हमारी ओर से कोई परेशानी ना हो इसलिए हमने लंबी कतारे लगाई हैं… आगे क्या होता है देखा जाएगा।" pic.twitter.com/qmvwJPmqgL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
केंद्र सरकार और किसान यूनियनों के बीच बातचीत सफल नहीं हो पाई जिसके बाद शंभू बॉर्डर पर ट्रैक्टर से किसान पहुंचने शुरू हो चुके हैं. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
हरियाणा में इंटरनेट सेवा बंदकिसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा सरकार सतर्क है. अंबाला के पास शंभू में पंजाब के साथ लगती सीमा को सील करने का काम किया गया है. यही नहीं 7 जिलों कुरुक्षेत्र, अंबाला, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में मंगलवार तक मोबाइल इंटरनेट सेवा को बैन किया गया है.
#WATCH दिल्ली: किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाई गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
(वीडियो ग़ाज़ीपुर बॉर्डर से है।) pic.twitter.com/L3x5QucZiY
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि हम मंगलवार सुबह 10 बजे दिल्ली की ओर मार्च करेंगे. खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा भी थे जिन्होंने बैठक के बाद कहा कि अधिकांश मुद्दों पर सहमति बन गई है और सरकार ने प्रस्ताव रखा है कि शेष मुद्दों को एक समिति के गठन के माध्यम से सुलझाने का काम किया जाएगा.
‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गईकिसान संगठनों द्वारा बुलाए गए ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है जिसका वीडियो सामने आया है.
Also Read: मोदी सरकार की टेंशन बढ़ा रहे हैं किसान! जानें क्या है उनकी मांग जिसको सुब्रमण्यम स्वामी का मिला साथ सरकार की मंशा साफ नहीं : किसान नेता पंढेरदेर रात तक चली बैठक के बाद किसान नेता पंढेर ने कहा कि हमने उनके साथ लंबी चर्चा की. हर मुद्दे पर बात हुई… हमारा प्रयास टकराव को रोकना था. हम चाहते थे कि उनके साथ बातचीत के जरिए इस मुद्दे को हल निकाल लिया जाए. यदि सरकार ने हमें कोई पेशकश की होती तो हम अपने आंदोलन पर पुनर्विचार कर सकते थे. सरकार की मंशा साफ नहीं नजर आ रही है.
कंक्रीट के अवरोधक और लोहे की कील लगाए गयेहरियाणा प्रशासन ने किसानों के प्रस्तावित ‘दिल्ली चलो’ मार्च को रोकने के लिए अंबाला, जींद, फतेहाबाद और कुरुक्षेत्र में कई स्थानों पर पंजाब के साथ लगती राज्य की सीमा पर कंक्रीट के अवरोधक और लोहे की कील और कंटीले तार लगाकर किलेबंदी की है. हरियाणा सरकार ने भी दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत 15 जिलों में प्रतिबंध लगा दिए हैं.