Farmers protest news : लापता किसानों का पता लगायेगी दिल्ली सरकार, अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात

Farmers protest india latest news: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार प्रदर्शन स्थलों से गायब हुए किसानों की तलाश में मदद करेगी और जरूरत पड़ने पर उप राज्यपाल और केंद्र (Centre) से भी संपर्क करेगी.

By Agency | February 3, 2021 2:22 PM

Farmers protest india latest news: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार प्रदर्शन स्थलों से गायब हुए किसानों की तलाश में मदद करेगी और जरूरत पड़ने पर उप राज्यपाल और केंद्र से भी संपर्क करेगी.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार यहां 26जनवरी को हुई हिंसा के मामले में विभिन्न जेलों में बंद 115 लोगों के नामों की सूची भी सार्वजनिक करेगी. उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, हम 115 प्रदर्शनकारियों के नामों की सूची जारी कर रहे हैं जिन्हें गणतंत्र दिवस पर हिंसा के संबंध में पुलिस ने गिरफ्तार किया था और जो विभिन्न जेल में बंद हैं. लापता किसानों का दिल्ली सरकार द्वारा पता लगाने से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

हमारी सरकार लापता हुए प्रदर्शनकारियों का पता लगाने का हर संभव प्रयास करेगी और जरूरत पड़ने पर मैं उप राज्यपाल और केंद्र सरकार से बातचीत करूंगा. संयुक्त किसान मोर्चा की कानूनी टीम के एक प्रतिनिधि दल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और 29 लापता किसानों के नामों की सूची उन्हें सौंपी.

Also Read: Public Provident Fund यानी पैसा डालने में कोई टेंशन नहीं, जानें और क्या हैं फायदे…

इसमें किसानों के प्रदर्शन के खिलाफ कथित साजिश की न्यायिक जांच कराने और जेल में बंद लोगों की जांच के लिए चिकित्सकीय बोर्ड के गठन की मांग भी की गई है. मुख्यमंत्री ने न्यायिक जांच की मांग पर कोई टिप्पणी नहीं की.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version