21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kisan Andolan: दिल्ली में हुई हिंसा पर कंगना ने खोला मोर्चा, दिलजीत और प्रिंयका चोपड़ा पर भड़की

Kisan Andolan: दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की रैली के दौरान ऐतिहासिक लाल किले पर हुए हिंसा के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपना गुस्सा निकाला है. उन्होंने इस अपने ट्वीट से दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosannjh) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को भी आड़े हाथ लिया.

Kisan Andolan: दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की रैली के दौरान ऐतिहासिक लाल किले पर हुए हिंसा के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपना गुस्सा निकाला है. 26 जनवरी के दिन दिल्ली में हुई हिंसा पर कंगना ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये. उन्होंने इस अपने ट्वीट से दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosannjh) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को भी आड़े हाथ लिया, साथ ही कंगाना ने किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे लोगों को भी हिंसा का समर्थक बताया.

लाल किले (Lal Quila) पर किसानों द्वारा अपना झंडा फहराए जाने को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जमकर निशाना साधा है. कांगना ने अपने एक ट्वीट में कहा कि समस्या यह है कि हम अभी भी सोचते हैं कि हमें उन्हें इस बारे में बताने की आवश्यकता है कि वह क्या कर रहे हैं. बेशक वे जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं. वे डंके की चोट पे वे लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहराते हैं, सच तो यह है कि जंगल राज में जिस्की लाठी उसकी ही भैंस होती है और उनके पास लाठी थी.

Also Read: Kisan Andolan: ‘रैली में लाठी लेकर आना’…हिंसा के बाद वायरल हुए अपने वीडियो पर राकेश टिकैट ने अब कही ये बात

वहीं कांगना ने पंजाबी एक्टर ओर सिंगर दिलजीत दोसांझ को निशाने पर लिया. कंगना ने एक ट्वीटर यूजर के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए लिखा कि यह दलजीत के चेहरे पर थप्पड़ नहीं है, यही तो वह चाहता था. उन्होंने ने आगे कहा कि उसे जो चाहिए था उसे इस देश ने थाली में सजा कर दे दिया. वहीं एक और यूजर के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए कंगाना ने कहा कि यह देश अब रीफार्म से नहीं बल्कि आंतकवाद से चलने वाला है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में कल हुई हिंसा में दिल्ली पुलिस के अनुसार 300 पुलिस के जवान घयाल हुए हैं, वहीं अब तक 22 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें