Kisan Andolan : 14 दिसंबर को भूख हड़ताल पर रहेंगे किसान, उससे पहले सरकार से बातचीत के लिए ये रखी शर्त
Farmers Protest, kisan andolan kya hai 2020, kisan andolan Latest Update दिल्ली सीमा पर लगातार 17 दिनों तक आंदोलन कर रहे किसानों ने 14 दिसंबर को भूख हड़ताल का बड़ा ऐलान किया है. इस बीच खबर आ रही है कि अगले 24 से 40 घंटे के बीच किसानों और सरकार के बीच अगले दौर की बैठक हो सकती है.
दिल्ली सीमा पर लगातार 17 दिनों तक आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे किसानों ने 14 दिसंबर को भूख हड़ताल का बड़ा ऐलान किया है. इस बीच खबर आ रही है कि अगले 24 से 40 घंटे के बीच किसानों और सरकार के बीच अगले दौर की बैठक हो सकती है.
संयुक्त किसान आंदोलन के नेता कमल प्रीत सिंह पन्नू ने बताया सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधि और अध्यक्ष स्टेज पर 14 तारीख को अनशन पर बैठेंगे. हम अपनी माताओं और बहनों से इस आंदोलन में शामिल होने का आह्वान करते हैं. उनके रहने, ठहरने और टॉयलेट का प्रबंध करने के बाद हम उन्हें इस आंदोलन में शामिल करेंगे. उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि सरकार 3 फार्म बिल वापस ले, हम संशोधन के पक्ष में नहीं हैं. पन्नू ने कहा, अगर सरकार बात करना चाहती है तो हम तैयार हैं, लेकिन हमारी मुख्य मांग तीनों कानूनों को रद्द करने की रहेगी. हम उसके बाद ही अपनी अन्य मांगों पर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, केंद्र हमारे आंदोलन को विफल करना चाहता है, लेकिन हम इसे शांतिपूर्वक जारी रखेंगे.
उन्होंने कहा, हम अपने आंदोलन को विफल करने के लिए केंद्र द्वारा किसी भी प्रयास को विफल करेंगे. हमें विभाजित करने और हमारे आंदोलन के लोगों को भड़काने के लिए सरकार ने कुछ छोटे प्रयास किए थे. लेकिन, हम शांतिपूर्वक इस आंदोलन को जीत की ओर ले जाएंगे.
We'll foil any attempt by the Centre to fail our movement. Govt had made a few small attempts to divide us and instigate people of our movement. But, we will peacefully take this movement towards victory: Kamal Preet Singh Pannu, Leader, Sanyukta Kisan Andolan https://t.co/eOaPl8cQD8 pic.twitter.com/rGkzMwrmuh
— ANI (@ANI) December 12, 2020
हजारों किसान कल करेंगे ट्रैक्टर मार्च
कमल प्रीत सिंह पन्नू ने बताया, हजारों किसान कल सुबह 11 बजे राजस्थान के शाहजहांपुर से ट्रैक्टर मार्च शुरू करेंगे और जयपुर-दिल्ली मुख्य मार्ग को अवरुद्ध करेंगे. हमारे देशव्यापी आह्वान के बाद, हरियाणा के सभी टोल प्लाजा आज मुक्त हैं.
अगले 24 से 40 घंटों में केंद्र और किसानों के बीच हो सकती है अगले दौर की बातचीत
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बैठक के बाद हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा, अगले 24 से 40 घंटों में केंद्र और किसानों के बीच अगले दौर की बातचीत हो सकती है. उन्होंने कहा, जब तक मैं हरियाणा सरकार में हूं, प्रत्येक किसान के लिए एमएसपी सुनिश्चित किया जाएगा. हरियाणा सरकार इस समय स्थिर है, एमएसपी मुद्दे पर हमारा ठोस रुख है.
It's my responsibility as representative of farmers to secure their rights. I discussed the matter with Union Ministers, I'm hopeful that a way will be found with mutual consent & the standoff will be resolved. The Centre is positive: Haryana Dy CM Dushyant Chautala https://t.co/83ZLR6m9d5
— ANI (@ANI) December 12, 2020
उन्होंने कहा, किसानों के प्रतिनिधि के रूप में उनके अधिकारों को सुरक्षित करना मेरी जिम्मेदारी है. मैंने केंद्रीय मंत्री के साथ इस विषय पर चर्चा की, मुझे उम्मीद है कि आपसी सहमति से एक रास्ता मिल जाएगा और गतिरोध का समाधान हो जाएगा. केंद्र सकारात्मक है.
उन्होंने आंदोलन के ‘खालिस्तानी’ और पर ‘शहरी नक्सल’ लिंक को लेकर कहा, जो लोग पंजाब से आये हैं, उनके आचरण सकारात्मक हैं और हम उम्मीद करते हैं कि यह ऐसा ही रहेगा. उन्होंने कहा, उनके बीच कोई ऐसा तत्व नहीं पाया गया जो आंदोलन को अलग दिशा दे सके.
Posted By – Arbind Kumar Mishra