21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर चुटकी लेते हुए दिग्विजय सिंह बोले, वाह महाराज वाह, जवाब मिला- आपका ही आशीर्वाद

Rajya Sabha Proceeding राज्यसभा में गुरुवार को तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की ओर से जारी आंदोलन के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर विपक्षी दलों के सदस्यों ने जमकर हमला बोला. विपक्षी दलों ने किसानों की समस्या से निपटने के सरकार के तरीके पर सवाल उठाया. वहीं, भाजपा ने दावा किया कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी प्रगति के लिए ही नए कानून लाए गए हैं. इस दौरान राज्यसभा में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया में एक गजब सी जुगलबंदी देखने को मिली.

Rajya Sabha Proceeding राज्यसभा में गुरुवार को तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की ओर से जारी आंदोलन के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर विपक्षी दलों के सदस्यों ने जमकर हमला बोला. विपक्षी दलों ने किसानों की समस्या से निपटने के सरकार के तरीके पर सवाल उठाया. वहीं, भाजपा ने दावा किया कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी प्रगति के लिए ही नए कानून लाए गए हैं. इस दौरान राज्यसभा में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया में एक गजब सी जुगलबंदी देखने को मिली.

दरअसल, भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कृषि कानूनों पर मोदी सरकार का पक्ष रखते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि किसान देश के लिए रीढ़ की हड्डी और अन्नदाता हैं. किसानअपना ही नहीं पूरे विश्व का पेट भरते हैं. नए कृषि कानूनों का बचाव करते हुए सिंधिया ने कहा कि तीनों कानून इसलिए लाए गए ताकि किसानों की प्रगति हो सके. उन्होंने कहा कि देश को राजनीतिक आजादी करीब 70 साल पहले मिल गयी थी, लेकिन किसानों को उनकी वास्तविक आजादी नहीं मिल पायी. सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जुबान बदलने की आदत बदलनी होगी. जो कहें, उस पर अडिग रहें.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने सबसे पहले कहा, सभापति महोदय! मैं आपके माध्यम से सिंधिया जी को बधाई देना चाहता हूं, जितने अच्छे ढंग से वे यूपीए सरकार में सरकार का पक्ष रखते थे उतने ही अच्छे ढंग से आज उन्होंने भाजपा का पक्ष रखा है. आपको बधाई हो, वाह जी महाराज वाह, वाह जी महाराज वाह. दिग्विजय सिंह की इस बात पर मुस्कुराते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाथ जोड़ लिए और जब दिग्जविजय सिंह की बात खत्म हुई तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, सब आपका ही आशीर्वाद है. इसके बाद राज्यसभा में ठहाके गूंजने लगे. दिग्विजय सिंह खुद भी मुस्कुराने लगे.

Also Read: Rajya Sabha : 8 फरवरी को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद संबोधन देंगे पीएम नरेंद्र मोदी

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें