Farmers Protest सिंघु बॉर्डर पर शनिवार को हुई संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की बैठक के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि भारत सरकार से बात करने के लिए 5 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. राकेश टिकैत ने कहा कि यह कमेटी सरकार से सभी मामलों पर बातचीत करेगी. उन्होंने कहा कि अगली मीटिंग संयुक्त किसान मोर्चा की सिंघु बॉर्डर पर ही 7 तारीख को 11-12 बजे होगी.
किसान मोर्चा की बैठक के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार से बात करने के लिए अधिकृत कमेटी में बलबीर सिंह राजेवाल, शिव कुमार कक्का, गुरनाम सिंह चढूनी, युद्धवीर सिंह और अशोक धवले शामिल होंगे. इससे पहले एसकेएम की बैठक में जाने से पूर्व किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने कहा था कि 702 किसानों की मृत्यु का आंकड़ा हमने सरकार को भेज दिया है.
SKM has formed a 5-member committee to talk to the Govt of India. It'll be the authorised body to talk to the Govt. The committee will have Balbir Singh Rajewal, Shiv Kumar Kakka, Gurnam Singh Charuni, Yudhvir Singh & Ashok Dhawale. Next meeting of SKM on 7th Dec: Rakesh Tikait pic.twitter.com/h6LKfrHywl
— ANI (@ANI) December 4, 2021
बता दें कि सिंघु बॉर्डर पिछले वर्ष नवंबर से शुरू हुए किसान आंदोलन का अहम केंद्र रहा है. यह कमेटी सरकार से एमएसपी, मृतक किसानों को मुआवजा समेत सभी मामलों पर बातचीत करेगी. हालांकि, केंद्र सरकार ने अब आधिकारिक तौर पर तीनों विवाादस्पद कृषि कानूनों को वापस ले लिया है.
वहीं, किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने कहा कि सभी किसान संगठनों के नेताओं ने कहा कि जब तक किसानों के खिलाफ मामले वापस नहीं लिए जाते वे वापस नहीं जाएंगे. आज सरकार को एक स्पष्ट संकेत दिया गया है कि जब तक कि किसानों के खिलाफ सभी मामले वापस नहीं लिए जाते हम आंदोलन वापस नहीं लेने वाले हैं.
Also Read: गुजरात में मिला ‘ओमिक्रोन’ वेरिएंट का पहला मामला, जिम्बाब्वे से लौटा था शख्स