केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 18 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हजारों किसान अब भी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. किसान नेताओं ने साफ कर दिया है कि जबतक उनकी मांग नहीं मानी जाती, प्रदर्शन जारी रहेगा. इधर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को कहा कि इस बारे में जांच किया जाना बेहद आवश्यक है कि किसान आंदोलन में कहीं ऐसे लोग तो प्रवेश नहीं कर गए जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं है.
इससे पहले शनिवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि किसान आंदोलन में वामपंथी एवं माओवादी तत्वों ने घुसपैठ कर ली है. आठवले ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे का यह दावा कि किसान आंदोलन के पीछे चीन और पाकिस्तान हैं, ‘यह सरकार का रुख नहीं है. दानवे के दावे को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, पाकिस्तान और चीन के हाथ यहां तक नहीं पहुंच सकते.
Also Read: Farmers Protest : किसानों के समर्थन में कल उपवास पर रहेंगे केजरीवाल, मोदी सरकार को दे डाली चेतावनी
वहीं, गोयल की टिप्पणी को लेकर आठवले ने कहा, यदि किसानों के प्रदर्शन में ऐसे लोग प्रवेश कर चुके हैं जिनका इससे कोई संबंध नहीं है तो पीयूष गोयल द्वारा की गई टिप्पणियों के संबंध में जांच शुरू होनी चाहिए.
उन्होंने कहा, हम नये कृषि कानूनों को वापस लिए जाने संबंधी किसानों की मांग का समर्थन नहीं करते. गत 26 नवंबर से हजारों किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.
Also Read: Farmers Protest : किसानों के कंधे से चलायी गोली तो कड़ा एक्शन, रविशंकर प्रसाद की चेतावनी
Posted By – Arbind Kumar Mishra