किसान नेता डल्लेवाल को अस्पताल में भेजने के लिए सुप्रीम कोर्ट से पंजाब सरकार ने मांगा और वक्त

Farmers Protest : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. पंजाब सरकार ने कोर्ट से और समय मांगा है.

By Amitabh Kumar | December 31, 2024 12:21 PM

Farmers Protest : पंजाब सरकार ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल में भेजने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुपालन के लिए और तीन दिन का समय मांगा है. मान सरकार ने कहा है कि प्रदर्शनकारी किसानों के साथ विभिन्न स्तरों पर बातचीत जारी है. डल्लेवाल को अस्पताल भेजने की कोशिश की जा रही है. शीर्ष कोर्ट ने पंजाब सरकार द्वारा किसान नेता डल्लेवाल को अस्पताल में ट्रांसफर करने संबंधी अपने आदेश के अनुपालन पर सुनवाई दो जनवरी तक टाल दी. न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की अवकाशकालीन पीठ ने मामले में अगली सुनवाई के लिए दो जनवरी की तारीख तय की है.

पंजाब सरकार की टीम ने डल्लेवाल से फिर मुलाकात की

अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल ले जाने का सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है. सोमवार को पंजाब सरकार ने डल्लेवाल को डॉक्टरों की सहायता लेने के लिए मनाने के प्रयास तेज कर दिए. हालांकि, वे अबतक नहीं माने हैं. अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल मंगलवार को को 36वें दिन में प्रवेश कर गई है. कोर्ट ने पिछली सुनवाई में पंजाब सरकार को डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया था, साथ ही राज्य सरकार को आवश्यकता पड़ने पर केंद्र से सहायता लेने की भी छूट दी.

किसान क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन

फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी सहित कई मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए किसान पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 28 दिसंबर को डल्लेवाल को अस्पताल न ले जाने के लिए पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी.

क्या है किसानों की मुख्य मांग

  1. एमएसपी पर कानूनी गारंटी की मांग किसान कर रहे हैं.
  2. किसानों की सबसे बड़ी मांग है कि कीमत स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार तय हो.
  3. किसान कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं.
  4. आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवार को मुआवजा देने की मांग भी किसान कर रहे हैं.

सुरक्षा बलों द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली कूच से रोके जाने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version