Kisan Andolan News: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tiket) ने कृषि कानूनों पर जारी बातचीत को लेकर मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. शिवसेना के मुखपत्र कहे जाने वाले सामना को दिये अपने इंटरव्यू में राकेश टिकैत ने सरकार को खरी-खरी सुनायी है. सामना को दिये अपने इंटरव्यू में किसान नेता ने कहा कि सरकार कभी हमसे बात कर ही नहीं रही थी, ये तो बस नाटक हो रहा था.
सरकार ने बातचीत से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि वर्ता हो कब रही थी, बस नाटक हो रहा था. किसान नेता ने कहा कि पहली बैठक से लेकर 11वीं बैठक तक हमारे सभी 40 संगठनों की मांग एक ही रही कि उन नये कानूनों को रद्द किया जाये और MSP पर कानून बने. कृषि मंत्री पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें बैठक में पहले से ही सारी बातें रटा कर भेजा जाता था और वह बैठक में सब वही बोलते थें.
प्रधानमंत्री मोदी पर भी हमला करते हुए किसान नेता ने कहा कि पीएम के पास भारतीय क्रिकेट टीम के जीत पर बधाई देना का समय रहता है पर इतनी ठंड में सड़कों पर किसान करीब दो महीने से बैठे हैं उनपर एक बार भी कुछ नहीं बोला. बता दें कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले डेढ महीने से आंदोलन कर रहे किसानों को गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर मार्च की इजाजत मिल गयी है. किसान नेताओं ने शनिवार को कहा कि दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसान यूनियनों को 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर परेड निकालने की अनुमति दे दी है.