16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Farmers Protest : विरोध के बीच अब कृषि कानूनों के समर्थन में किसान संगठनों का ट्रैक्टर मार्च

Farmers Protest, Tractor march, farmer organizations, Hind Mazdoor Kisan Samiti, farm laws protest केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डरों में आज लगातार 25 दिनों से हजारों की संख्या में किसान जमे हुए हैं. किसान कानूनों को रद्द करने की मांग पर अब भी अड़े हुए हैं. इस बीच अब कुछ किसान संगठन कृषि कानूनों के समर्थन में भी उतर चुके हैं. मेरठ में आज हिंद मजदूर किसान समिति के किसान और सदस्यों ने केंद्र के 3 कृषि कानूनों के समर्थन में इंदिरापुरम, गाजियाबाद में ट्रैक्टर मार्च निकाला.

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डरों में आज लगातार 25 दिनों से हजारों की संख्या में किसान जमे हुए हैं. किसान कानूनों को रद्द करने की मांग पर अब भी अड़े हुए हैं. इस बीच अब कुछ किसान संगठन कृषि कानूनों के समर्थन में भी उतर चुके हैं. मेरठ में आज हिंद मजदूर किसान समिति के किसान और सदस्यों ने केंद्र के 3 कृषि कानूनों के समर्थन में इंदिरापुरम, गाजियाबाद में ट्रैक्टर मार्च निकाला.

इससे पहले भी बिहार, यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड के किसान संगठनों ने भी कृषि कानूनों का समर्थन किया. किसान संगठनों ने समर्थन करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की.

इधर दिल्ली शीत लहर की चपेट में है, इसके बावजूद केंद्र के कृषि कानूनों का दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. शहर में रविवार को पारा 3.4 डिग्री सेल्सियत तक गिर गया जो इस मौसम में अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान है.

किसान आंदोलन शुरू हुए चार सप्ताह हो चुके हैं और इसके कारण सीमा पर कई बिंदुओं पर यातायात का मार्ग परिवर्तित किया गया है जिसकी वजह से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. किसान आंदोलन जब से शुरू हुआ है तब से ही दिल्ली यातायात पुलिस लगातार ट्वीट कर सड़के बंद होने और वैकल्पिक मार्गों से जुड़ी जानकारी यात्रियों को दे रही है.

दिल्ली यातायात पुलिस ने रविवार को ट्विटर के जरिये बताया कि टिकरी और धंसा बॉर्डर यातायात के लिए बंद है और झटिकारा बॉर्डर केवल दोपहिया वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए खुला है. दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि हरियाणा जाने वाले लोगों के लिए झड़ोदा, दौराला, कापसहेड़ा, बदूसराय, रजोकरी एनएच 8, बिजवासन/बजघेड़ा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर खुले हैं.

यातायात पुलिस के अनुसार नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली आने के लिए गाजीपुर सीमा बंद है. यातायात पुलिस ने कहा कि दिल्ली आने वाले लोग आनंद विहार, डीएनडी, अप्सरा और भोपुरा बॉर्डर का वैकल्पिक मार्ग अपना सकते हैं.

Also Read: सिख किसानों को मनाने में जी-जान लगा रहे प्रधानमंत्री, जानिए हाल के दिनों में PM Modi ने किसान आंदोलन खत्म कराने की क्या-क्या कोशिशें कीं

दिल्ली और नोएडा के बीच चिल्ला बॉर्डर केवल एक तरफ से खुला है और नोएडा से दिल्ली आने का रास्ता बंद है. यातायात पुलिस ने कहा, सिंघू, औचंदी, पियाउ मनियारी, सभोली और मंगेश बॉर्डर बंद है. कृपया लम्पुर, सफियाबाद और सिंघू स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर का उपयोग करें. यातायात को मुकर्बा और जीटीके रोड से मोड़ दिया गया है.

posted by – arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें