25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tractor Rally Violence : दिल्ली हिंसा के बाद दो किसान संगठनों ने आंदोलन किया खत्म, वी एम सिंह ने टिकैत पर लगाया गंभीर आरोप

Farmers Protest, Tractor Rally Violence, Two farmers organizations ended the agitation, VM Singh, serious allegations against, Rakesh Tikait किसान आंदोलन में टूट की खबर आ रही है. राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन और भारतीय किसान यूनियन ( भानु) ने 26 जनवरी ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद आंदोलन को खत्म करने का ऐलान कर दिया है. किसान नेता वीएम सिंह ने आंदोलन खत्म करने की घोषणा करते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत पर गंभीर आरोप लगा दिया है.

किसान आंदोलन में टूट की खबर आ रही है. राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन और भारतीय किसान यूनियन ( भानु) ने 26 जनवरी ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद आंदोलन को खत्म करने का ऐलान कर दिया है. किसान नेता वीएम सिंह ने आंदोलन खत्म करने की घोषणा करते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत पर गंभीर आरोप लगा दिया है.

किसान नेता वीएम सिंह ने कहा, हिंसा से वे काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा, हम यहां शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने आये थे, लेकिन जिस तरह से लोगों ने हिंसा का रास्ता अपनाया, ये काफी दुखद है. वीएम सिंह ने कहा, हम किसानों को पिटवाने नहीं आये थे.

उन्होंने कहा, हिन्दुस्तान का झंडा, गरिमा, मर्यादा सबकी है. उस मर्यादा को अगर भंग किया है, भंग करने वाले गलत हैं और जिन्होंने भंग करने दिया वो भी गलत हैं… ITO में एक साथी शहीद भी हो गया. जो लेकर गया या जिसने उकसाया उसके खिलाफ पूरी कार्रवाई होनी चाहिए.

वीएम सिंह ने राकेश टिकैत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, टिकैत रैली को अलग रूट से ले गये. उनके कहने से ही किसान हिंसक हुए और मामला बिगड़ा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा टिकैत ने गन्ना किसानों की मांग नहीं उठायी.

किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएम सिंह ने कहा, सरकार की भी गलती है जब कोई 11 बजे की जगह 8 बजे निकल रहा है तो सरकार क्या कर रही थी. जब सरकार को पता था कि लाल किले पर झंडा फहराने वाले को कुछ संगठनों ने करोड़ों रुपये देने की बात की थी.

हालांकि उन्होंने भले ही आंदोलन से अपने संगठन को अलग कर लिया, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि सरकार को एमएसपी पर गारंटी देना ही होगा. उन्होंने कहा, एमएसपी को लेकर हमारा आंदोलन चलता रहेगा.

इधर भारतीय किसान यूनियन (भानु) के अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा, मैं कल की घटना से इतना दुखी हूं कि इस समय मैं चिल्ला बॉर्डर से घोषणा करता हूं कि पिछले 58 दिनों से भारतीय किसान यूनियन (भानु) का जो धरना चल रहा था उसे खत्म करता हूं.

इधर संयुक्त किसान मोर्चा ने आरोप लगाया कि अभिनेता दीप सिद्धू जैसे असामाजिक तत्वों ने उनके शांतिपूर्ण आंदोलन को साजिश के तहत नष्ट करने की कोशिश की, लेकिन सरकार और नुकसान पहुंचाने वाली ताकतों को यह संघर्ष रोकने नहीं दिया जाएगा. नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन में 41 किसान संगठनों का प्रतिनिधित्व कर रहे मोर्चा ने भविष्य की रणनीति तय करने के लिए आज एक आपात बैठक बुलाई है.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें