किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकाल पायेंगे या नहीं, अमित शाह और दिल्ली पुलिस की बैठक में होगा तय
Farmers Protest latest update, Union Home Minister Amit Shah, Delhi Police : गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे हैं, यहां वे 26 जनवरी को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से बातचीत करेंगे. यह बैठक तीन घंटे चलने वाली है. जानकारी के अनुसार इस बैठक में किसानों के 26 जनवरी को निकाले जाने वाले ट्रैक्टर मार्च पर भी चर्चा होगी.
Farmers Protest : गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे हैं, यहां वे 26 जनवरी को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से बातचीत करेंगे. यह बैठक तीन घंटे चलने वाली है. जानकारी के अनुसार इस बैठक में किसानों के 26 जनवरी को निकाले जाने वाले ट्रैक्टर मार्च पर भी चर्चा होगी.
बताया जा रहा है कि अमित शाह यहां दिल्ली पुलिस के प्लाज्मा डोनर से मिलेंगे और एक एप को लॉंन्च भी करेंगे. ज्ञात हो कि कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं, जिसमें हजारों किसानों के भाग लेने की उम्मीद है.
Union Home Minister Amit Shah arrives at Delhi Police Headquarters. He will meet plasma donors and also launch an app here. pic.twitter.com/JlIkhV0ikd
— ANI (@ANI) January 19, 2021
इस रैली को रोकने के लिए केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है, जिसपर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि यह कानून व्यवस्था से जुड़ा मामला है, यह हमारा काम नहीं है, दिल्ली पुलिस इसपर निर्णय ले कि दिल्ली में कौन प्रवेश करेगा या नहीं करेगा. कोर्ट ने कहा कि इस मसले पर निर्णय करने का पहला अधिकार दिल्ली पुलिस का है.
Also Read: भारत बायोटेक ने दी सलाह, इनमें से एक भी स्थिति होने पर ना लें कोवैक्सीन
हालांकि कोर्ट इस मसले पर 20 जनवरी को सुनवाई करेगा. आज किसानों के साथ केंद्र सरकार की वार्ता भी कैंसिल हो गयी और यह वार्ता भी कल यानी 20 जनवरी को ही निर्धारित है. ऐसे में अमित शाह और दिल्ली पुलिस के बीच आज आयोजित बैठक काफी अहम है. इस बैठक के बाद यह तय हो सकता है कि किसानों को शांतिपूर्ण ढंग से ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत मिलेगी या नहीं.
Posted By : Rajneesh Anand